
आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र में गली के कुत्ते को पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुत्ते को इतनी क्रूरता के साथ मौत के घाट उतारा गया जिसका वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से निर्ममता से कुत्ते पर डंडे बरसाए जा रहे हैं।
पुलिस ने कहा जांच के बाद होगा एक्शन
बताया जा रहा है कि दो लोगों ने कुत्ते की तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस बीच गली में खड़े लोग इस पूरी घटना को देखते रहे और वीडियो बनाते रहें। किसी के द्वारा भी कुत्ते को बचाने का प्रयास वहां पर नहीं किया गया। इस मामले में एक परिवार ने थाने में जाकर तहरीर दी है। मामले को लेकर थाना मलपुरा पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
कुत्ते की मौत होने तक बरसाते रहे लाठी
पहले भी कुत्ते की निर्ममता से हत्या के कई प्रकरण सामने आए हैं। प्रतापपुरा में भी एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने पर उसे गोली मार कर फेंक दिया था। इस मामले में बाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं एटा में भी एक सेवानिवृत्त फौजी के द्वारा कुत्ते को गोली मार दी गई थी। बीते दिनों तमाम जगहों से ऐसे मामले आए जिसमें पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई। कुछ ऐसा ही मामला अब आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र से भी सामने आया है। यहां जिस तरह से कुत्ते के ऊपर लाठी से वार कर उसकी हत्या की गई उसे देखकर कोई भी विचलित हो जाएगा। हालांकि हैरान करने वाली बात हैं कि इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।