आगरा: पिता-पुत्र ने बेरहमी से पीट-पीटकर कुत्ते को उतारा मौत के घाट, गली में खड़े लोग बनाते रहे वीडियो

यूपी के आगरा में पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच गली में खड़े लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे किसी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया।

Contributor Asianet | Published : Feb 10, 2023 9:51 AM IST

आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र में गली के कुत्ते को पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुत्ते को इतनी क्रूरता के साथ मौत के घाट उतारा गया जिसका वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से निर्ममता से कुत्ते पर डंडे बरसाए जा रहे हैं।

पुलिस ने कहा जांच के बाद होगा एक्शन

Latest Videos

बताया जा रहा है कि दो लोगों ने कुत्ते की तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस बीच गली में खड़े लोग इस पूरी घटना को देखते रहे और वीडियो बनाते रहें। किसी के द्वारा भी कुत्ते को बचाने का प्रयास वहां पर नहीं किया गया। इस मामले में एक परिवार ने थाने में जाकर तहरीर दी है। मामले को लेकर थाना मलपुरा पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

कुत्ते की मौत होने तक बरसाते रहे लाठी

पहले भी कुत्ते की निर्ममता से हत्या के कई प्रकरण सामने आए हैं। प्रतापपुरा में भी एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने पर उसे गोली मार कर फेंक दिया था। इस मामले में बाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं एटा में भी एक सेवानिवृत्त फौजी के द्वारा कुत्ते को गोली मार दी गई थी। बीते दिनों तमाम जगहों से ऐसे मामले आए जिसमें पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई। कुछ ऐसा ही मामला अब आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र से भी सामने आया है। यहां जिस तरह से कुत्ते के ऊपर लाठी से वार कर उसकी हत्या की गई उसे देखकर कोई भी विचलित हो जाएगा। हालांकि हैरान करने वाली बात हैं कि इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहें।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: सीएम योगी ने बोले- यूपी में आ रही 32.92 लाख करोड़ का निवेश, पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए मिले प्रस्ताव

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024