ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: सीएम योगी ने बोले- यूपी में आ रही 32.92 लाख करोड़ का निवेश, पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए मिले प्रस्ताव

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान यूपी के पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भी निवेश के काफी प्रस्ताव आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी बीमारू राज्य के दंश से उठकर देश के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है।

/ Updated: Feb 10 2023, 02:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के लिए निवेश को लेकर कई प्रस्ताव आए। सीएम योगी की ओऱ से कार्यक्रम की शुरुआत में बताया गया कि अब तक 18 हजार 643 एमओयू को साइन किया गया है। इससे 32.92 लाख करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव मिला है। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। संभावना जताई जा रही है कि यूपी में 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 9 लाख 55 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। बुंदेलखंड के लिए 4 लाख 28 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।