रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण करने के बाद, उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा भारतवर्ष राममय और भावुक है।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद पीएम मोदी ने उपस्थित जन सैलाब का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा भारतवर्ष राममय और भावुक है। साथ ही उन्होंने क्षमा भी मांगी की इस कार्य को पूर्ण करने में इतना समय लग गया।
सियावर राम चंद्र की जय के उद्घोष के साथ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और विदेश से जुड़े राम भक्तों को प्रणाम, राम-राम कहा। आज हमारे राम आ गये हैं। सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गये हैं। सदियों का धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गये हैं। उन्होंने इस शुभ घड़ी की सभी को बधाई दी। कहा गर्भगृह में ईश्वर की चेतना का साक्षी बन कर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। कहने को बहुत कुछ है पर मेरा चीत अभी भी उस पल में लीन हैं। हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे। अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मुझे विश्वास है, अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है इसकी अनुभूति देश, विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी। ये क्षण अलौकिक है। भगवान राम की कृ़पा है।
हम भाग्यशाली कि इस अवसर को घटित होते देख रहे
22 जनवरी 2024 का यह सूरज अदभुत आभा लेकर आया है। यह कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं नये कालचक्र का उद्गम है। आज हमें राम का मंदिर मिला है। हम भाग्यशाली है कि हम इस अवसर को घटित होते देख रहे हैं। पीएम माेदी ने कहा कि दिव्य अनुभव कर रहा हूं जिनके आशीर्वाद से यह कार्य संपन्न हुआ है। हनुमान, जानकी, पावन सरयू दिव्य चेतनाओं को नमन किया।
मांगी क्षमा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रही होगी कि हम इतने सदियों तक यह काम कर नहीं पाये। लेकिन आज यह कार्य पूर्ण हुआ। मुझे विश्वास है कि श्रीराम हमें जरूर क्षमा करेंगे।