अयोध्या रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, क्यों मांगी क्षमा? वीडियो देखें

Published : Jan 22, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Jan 22, 2024, 02:53 PM IST
Ram Mandir Pran Pratishtha pm modi

सार

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण करने के बाद, उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा भारतवर्ष राममय और भावुक है।

रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद पीएम मोदी ने उपस्थित जन सैलाब का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा भारतवर्ष राममय और भावुक है। साथ ही उन्होंने क्षमा भी मांगी की इस कार्य को पूर्ण करने में इतना समय लग गया।

 

 

सियावर राम चंद्र की जय के उद्घोष के साथ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और विदेश से जुड़े राम भक्तों को प्रणाम, राम-राम कहा। आज हमारे राम आ गये हैं। सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गये हैं। सदियों का धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गये हैं। उन्होंने इस शुभ घड़ी की सभी को बधाई दी। कहा गर्भगृह में ईश्वर की चेतना का साक्षी बन कर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। कहने को बहुत कुछ है पर मेरा चीत अभी भी उस पल में लीन हैं। हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे। अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मुझे विश्वास है, अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है इसकी अनुभूति देश, विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी। ये क्षण अलौकिक है। भगवान राम की कृ़पा है।

हम भाग्यशाली कि इस अवसर को घटित होते देख रहे

22 जनवरी 2024 का यह सूरज अदभुत आभा लेकर आया है। यह कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं नये कालचक्र का उद्गम है। आज हमें राम का मंदिर मिला है। हम भाग्यशाली है कि हम इस अवसर को घटित होते देख रहे हैं। पीएम माेदी ने कहा कि दिव्य अनुभव कर रहा हूं जिनके आशीर्वाद से यह कार्य संपन्न हुआ है। हनुमान, जानकी,  पावन सरयू दिव्य चेतनाओं को नमन किया। 

मांगी क्षमा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रही होगी कि हम इतने सदियों तक यह काम कर नहीं पाये। लेकिन आज यह कार्य पूर्ण हुआ। मुझे विश्वास है कि श्रीराम हमें जरूर क्षमा करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ