अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार 22 जनवरी को विधि विधान से हुई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी पूजा में शामिल हुए।
अयोध्या में रामलला राम मंदिर में विराज गए हैं। 22 जनवरी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया। पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर अयोध्या पहुंचे हुए थे। वहीं पूजन के दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत पीएम मोदी के बगल में मौजूद रहें। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही वहां पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। सभी लोग इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आएं।