राम लला मूर्ति की फोटो वायरल: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने क्यों की जांच की मांग?

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले राम लला की मूर्ति की तस्वीरें वायरल होने पर विवाद जारी है। राम मंदिर के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने इस पर सबसे पहले सवाल उठाया था।

 

Ram Lalla Idol Pics Viral. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम लला की मूर्ति की फोटो वायरल होने पर सवाल खड़े किए हैं और अब जांच की मांग की है। मुख्य पुजारी का कहना है कि 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किस तरह से राम लला की आंखों पर बिना पट्टी वाली तस्वीरें वायरल की गईं। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों की पट्टी नहीं हटाई जा सकती है। अब उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

कैसी तस्वीरें हुई थीं वायरल

Latest Videos

बीते गुरूवार की रात राम लला की मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। पहले कुछ तस्वीरें आईं जिसमें राम लला की आंखों पर पट्टी लगी थी लेकिन कुछ ही देर के बाद ऐसी तस्वीर भी वायरल हो गई जिनकी आंख पर पट्टी नहीं थी। इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें वायरल हुई हैं। सत्येंद्र दास का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले ऐसी तस्वीरें सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जांच की जानी चाहिए कि आखिर किसने यह तस्वीरें वायरल की हैं क्योंकि यह पूरी तरह से गलत है और प्रतिष्ठा से पहले ऐसा नहीं किया जा सकता है।

विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा

इस मामले पर विवाद बढ़ता देख विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों ने साफ किया है कि उन्होंने इस तरह की कोई तस्वीर जारी नहीं की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया पर भी ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं की गई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर राम लला की यह तस्वीर काफी वायरल हुई। वहीं, दूसरी तरफ मंदिर में तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: धनुषकोडी अरिचल मुनाई प्वाइंट पहुंचे PM मोदी, भगवान श्रीराम से है संबंध

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह