Ramnavmi : राम मंदिर दर्शन में बड़ा बदलाव, Online बुकिंग और VIP दर्शन भी बंद, जानिये क्यों

राममंदिर में होने वाले दर्शनों के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप भी भगवान राम के दर्शन करने आनेवाले हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की है।

अयोध्या. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दर्शनों के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुुंच रहे हैं। चूंकि रामनवमीं के दिन यहां आस्था का सैलाब उमड़ेगा, इस कारण मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ताकि दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

नहीं होंगे वीआईपी दर्शन

Latest Videos

अयोध्या में राम मंदिर वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जिसका मुख्य कारण रामनवमीं है। दरअसल यहां वैसे ही हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में रामनवमीं के दिन तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ जाएगा। ऐसे में भीड़ को काबु करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इस कारण 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चार दिनों तक वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिये गए हैं।

आलाइन बुकिंग और आरती के पास भी बंद

राम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि 4 दिन तक आयोध्या में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी के साथ आरती के पास भी जारी नहीं किये जा रहे हैं।

पहली बार रामनवमीं मेला

आपको बतादें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के बाद पहली बार रामनवमीं मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। ताकि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी के चलते अभी दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग व्यवस्था को भी बंद कर रखा है।

अयोध्या में दीवाली

रामनवमीं पर अयोध्या में कई आयोजन होंगे। इस दिन राम मंदिर को अलौकिक रूप से सजाया जाएगा। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। ताकि रामनवमीं के दिन रामलला का मंदिर दमक उठे।

17 को मनेगी रामनवमीं

आपको बतादें कि 16 अप्रैल को अष्टमी और 17 अप्रैल को रामनवमीं मनाई जा रही है। इस दिन भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था में भी काफी बदलाव नजर आएगा। प्रशासन ने पार्किंग से लेकर दर्शन व्यवस्था तक में कई बदलाव किये हैं। हालांकि कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराएं जा सकें। इसलिए कुछ लाइनें बढ़ाई भी जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?