Ramnavmi : राम मंदिर दर्शन में बड़ा बदलाव, Online बुकिंग और VIP दर्शन भी बंद, जानिये क्यों

Published : Apr 15, 2024, 12:34 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 02:20 PM IST
ram mandir darshan

सार

राममंदिर में होने वाले दर्शनों के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप भी भगवान राम के दर्शन करने आनेवाले हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की है।

अयोध्या. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दर्शनों के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुुंच रहे हैं। चूंकि रामनवमीं के दिन यहां आस्था का सैलाब उमड़ेगा, इस कारण मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ताकि दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

नहीं होंगे वीआईपी दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जिसका मुख्य कारण रामनवमीं है। दरअसल यहां वैसे ही हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में रामनवमीं के दिन तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ जाएगा। ऐसे में भीड़ को काबु करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इस कारण 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चार दिनों तक वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिये गए हैं।

आलाइन बुकिंग और आरती के पास भी बंद

राम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि 4 दिन तक आयोध्या में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी के साथ आरती के पास भी जारी नहीं किये जा रहे हैं।

पहली बार रामनवमीं मेला

आपको बतादें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के बाद पहली बार रामनवमीं मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। ताकि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी के चलते अभी दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग व्यवस्था को भी बंद कर रखा है।

अयोध्या में दीवाली

रामनवमीं पर अयोध्या में कई आयोजन होंगे। इस दिन राम मंदिर को अलौकिक रूप से सजाया जाएगा। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। ताकि रामनवमीं के दिन रामलला का मंदिर दमक उठे।

17 को मनेगी रामनवमीं

आपको बतादें कि 16 अप्रैल को अष्टमी और 17 अप्रैल को रामनवमीं मनाई जा रही है। इस दिन भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था में भी काफी बदलाव नजर आएगा। प्रशासन ने पार्किंग से लेकर दर्शन व्यवस्था तक में कई बदलाव किये हैं। हालांकि कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराएं जा सकें। इसलिए कुछ लाइनें बढ़ाई भी जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ