"मुझे युद्ध में जाना है" UP पुलिस के कांस्टेबल ने DGP को लिखा पत्र, हो गया ट्रांसफर

Published : May 10, 2025, 04:16 PM IST
rampur head constable chaman singh asks permission to fight in war transfer lakhimpur kheri

सार

India-Pakistan tension: रामपुर के हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने DGP को पत्र लिखकर भारत-पाक युद्ध में सेवा देने की इच्छा जताई। पत्र वायरल होने के बाद उनका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'हीरो' बता रहे हैं।

Head Constable Chaman Singh viral Video: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर तेज हो गई है। इसी बीच रामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर देशवासी को गौरव और हैरानी दोनों से भर दिया। रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर खुद को भारत-पाक युद्ध जैसी स्थितियों में सेवा देने के लिए स्वेच्छा से पेश किया है।

डीजीपी को भेजा पत्र, कहा- देश के लिए जान भी कुर्बान करने को तैयार

हेड कांस्टेबल चमन सिंह की तैनाती रामपुर पुलिस लाइन में थी। उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि वह वर्तमान हालात को देखते हुए स्वेच्छा से भारत-पाक संघर्ष की स्थिति में युद्ध के मैदान में उतरना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें अपनी जान की बाज़ी लगानी पड़े।

पत्र के तुरंत बाद हुआ तबादला, अब लखीमपुर खीरी में तैनाती

चमन सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र भेजने के कुछ ही घंटों के भीतर उनका ट्रांसफर रामपुर से लखीमपुर खीरी कर दिया गया। चमन सिंह ने इस निर्णय को सरकार का अच्छा कदम बताया और कहा कि वह हर हाल में भारत की रक्षा के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत में आक्रोश और सतर्कता दोनों बढ़ गई है। इस हमले के जवाब में सेना ने 'मिशन सिंदूर' के तहत कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है। ऐसे माहौल में एक पुलिसकर्मी का यह साहसिक कदम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया असली हीरो

हेड कांस्टेबल चमन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह देशभक्ति से भरे शब्दों में युद्ध में जाने की इच्छा जाहिर करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 'ग्राउंड जीरो हीरो' कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: AI सीखो और कमाओ! यूपी सरकार दे रही है डिजिटल जॉब्स की चाबी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम