आखिर आजम खान ने किसे कहा नमक हराम? शफीक अंसारी बोलें-बदजुबानी ले डूबी, बाप-बेटे जाएंगे जेल

Published : May 08, 2023, 12:22 PM ISTUpdated : May 08, 2023, 05:56 PM IST
samajwadi leader azam khan

सार

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के स्वार विधानसभा उपचुनाव प्रचार में आक्रामक तेवर दिखे। अपने पुराने अंदाज में उन्होंने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी को जमकर कोसा। बिना नाम लिए उनको नमक हराम तक कह डाला।

रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के स्वार विधानसभा उपचुनाव प्रचार में आक्रामक तेवर दिखे। अपने पुराने अंदाज में उन्होंने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी को जमकर कोसा। बिना नाम लिए उनको नमक हराम तक कह डाला। शफीक अंसारी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि बदजुबानी ही आजम खान को ले डूबी।​ इन बयानों के बाद विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग से पहले रामपुर की सियासत गरमा गई है।

दरअसल, रामपुर स्वार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम इसी सीट से विधायक थे। आजम खान सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को वोट देने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। उधर भाजपा गठबंधन (भाजपा-अपना दल-निषाद पार्टी) प्रत्याशी को जिताने के लिए सहयोगी दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आजम बोलें-बिरादरी की नाक कटवा दी

आजम खां रसूलपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी का नाम लिए बिना, उन पर जमकर हमला बोला। आजम ने कहा कि स्वार की गलियां और इसका विकास और बंटने वाला पैसा ये किसका है। अरे ये मेरे कलम का दिया हुआ है। वाह रे नमक हराम। अरे बिरादरी की नाक कटवा दी। अरे तुम्हारी खुद्दारी...मैंने दिया था वो पैसा...मुझ पर गुर्रा रहे हो। आपको बता दें कि आजम खान उस विकास के पैसों की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने सांसद रहते हुए पास किए थे। उस समय स्वार नगर पालिका के चेयरमैन शफीक अहमद अंसारी थे।

बिल्ली ही चोर है...पी लिया सारा दूध

आजम खान यहीं नहीं रूकें। आगे उन्होंने कहा कि मैंने दूध खौला कर रखा था स्वार वाले तुम्हारे लिए। मुझे क्या मालूम की बिल्ली ही खुद चोर है...पी लिया सारा दूध और कहां चढाया फूल की जड़ो में। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव निशान कप प्लेट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अरे अगर गंदगी खाना थी तो खाते सीधे सीधे फूल लेकर आते ये क्या निशान लाए हो...प्लेट...इमान का सौदा ही किया था तो ठीक से....

शफीक अंसारी ने क्या कहा?

आजम खान के बयान पर शफीक अंसारी ने कहा है कि उनको बदजुबानी ही ले डूबी। बाप-बेटे बहुत ही जल्द जेल जाएंगे। उन्हें इलाज कराना चाहिए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल