आखिर आजम खान ने किसे कहा नमक हराम? शफीक अंसारी बोलें-बदजुबानी ले डूबी, बाप-बेटे जाएंगे जेल

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के स्वार विधानसभा उपचुनाव प्रचार में आक्रामक तेवर दिखे। अपने पुराने अंदाज में उन्होंने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी को जमकर कोसा। बिना नाम लिए उनको नमक हराम तक कह डाला।

Rajkumar Upadhyay | Published : May 8, 2023 6:52 AM IST / Updated: May 08 2023, 05:56 PM IST

रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के स्वार विधानसभा उपचुनाव प्रचार में आक्रामक तेवर दिखे। अपने पुराने अंदाज में उन्होंने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी को जमकर कोसा। बिना नाम लिए उनको नमक हराम तक कह डाला। शफीक अंसारी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि बदजुबानी ही आजम खान को ले डूबी।​ इन बयानों के बाद विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग से पहले रामपुर की सियासत गरमा गई है।

दरअसल, रामपुर स्वार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम इसी सीट से विधायक थे। आजम खान सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को वोट देने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। उधर भाजपा गठबंधन (भाजपा-अपना दल-निषाद पार्टी) प्रत्याशी को जिताने के लिए सहयोगी दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आजम बोलें-बिरादरी की नाक कटवा दी

आजम खां रसूलपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी का नाम लिए बिना, उन पर जमकर हमला बोला। आजम ने कहा कि स्वार की गलियां और इसका विकास और बंटने वाला पैसा ये किसका है। अरे ये मेरे कलम का दिया हुआ है। वाह रे नमक हराम। अरे बिरादरी की नाक कटवा दी। अरे तुम्हारी खुद्दारी...मैंने दिया था वो पैसा...मुझ पर गुर्रा रहे हो। आपको बता दें कि आजम खान उस विकास के पैसों की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने सांसद रहते हुए पास किए थे। उस समय स्वार नगर पालिका के चेयरमैन शफीक अहमद अंसारी थे।

बिल्ली ही चोर है...पी लिया सारा दूध

आजम खान यहीं नहीं रूकें। आगे उन्होंने कहा कि मैंने दूध खौला कर रखा था स्वार वाले तुम्हारे लिए। मुझे क्या मालूम की बिल्ली ही खुद चोर है...पी लिया सारा दूध और कहां चढाया फूल की जड़ो में। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव निशान कप प्लेट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अरे अगर गंदगी खाना थी तो खाते सीधे सीधे फूल लेकर आते ये क्या निशान लाए हो...प्लेट...इमान का सौदा ही किया था तो ठीक से....

शफीक अंसारी ने क्या कहा?

आजम खान के बयान पर शफीक अंसारी ने कहा है कि उनको बदजुबानी ही ले डूबी। बाप-बेटे बहुत ही जल्द जेल जाएंगे। उन्हें इलाज कराना चाहिए।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी