
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाओं से युक्त राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह स्थल उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां स्थापित प्रतिमाएं राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर प्रेरणा देती हैं और यह संदेश देती हैं कि हमारा हर कदम और हर संकल्प देश के लिए होना चाहिए। सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के साथ यहां बने भव्य संग्रहालय का भ्रमण भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 21वीं सदी के भारत में अपनी नई पहचान बना रहा है। मुझे गर्व है कि मैं यूपी से सांसद हूं। आज उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोग एक नया भविष्य लिख रहे हैं। कभी यूपी की पहचान खराब कानून व्यवस्था से होती थी, आज विकास से होती है। प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम प्रदेश की नई पहचान बन चुके हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे आधुनिक निर्माण उत्तर प्रदेश की छवि को और सशक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सुशासन, समृद्धि और सच्चे सामाजिक न्याय के मॉडल के रूप में आगे बढ़े, यही हमारी कामना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर भारत के इतिहास और मूल्यों से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है। लखनऊ के पास स्थित बिजली पासी किला उनकी वीरता, सुशासन और समावेशी परंपरा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने स्मरण कराया कि वर्ष 2000 में अटल जी ने महाराजा बिजली पासी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की अखंडता के लिए निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की व्यवस्था को अस्वीकार किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से आज जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह लागू है। स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में डॉ. मुखर्जी ने औद्योगिक नीति देकर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का विचार दिया, जिसमें अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण को प्राथमिकता दी गई। एकात्म मानववाद के दर्शन में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के संतुलित विकास की बात की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस दर्शन को योजनाओं के माध्यम से जमीन पर उतार रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आए हैं। 2014 से पहले करीब 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े थे, आज यह संख्या 95 करोड़ के करीब पहुंच गई है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से हजारों करोड़ रुपये जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे हैं। इन योजनाओं से अब तक करीब 25 हजार करोड़ रुपये का क्लेम गरीब परिवारों को मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सही मायनों में सुशासन को जमीन पर उतारा। डिजिटल पहचान, टेलिकॉम क्रांति, सड़क और कनेक्टिविटी की नींव उनके कार्यकाल में पड़ी। आज भारत मोबाइल और इंटरनेट का वैश्विक केंद्र बन रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश से अटल जी सांसद रहे, वही यूपी आज भारत का नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य बन गया है। ग्रामीण सड़कों, एक्सप्रेसवे, मेट्रो और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अटल जी के विजन को आज की सरकारें आगे बढ़ा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों तक एक ही परिवार के नाम पर इतिहास को सीमित किया गया। भाजपा ने इस सोच को बदला। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को सम्मान मिला है। बीते वर्षों में नरसिम्हा राव, प्रणव मुखर्जी, मुलायम सिंह यादव और तरुण गोगोई जैसे नेताओं को सम्मान देकर भाजपा ने सबका सम्मान की परंपरा को मजबूत किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।