‘हमारे ऊपर मोदी और अमित शाह हैं’- धमकी पर गरजे रवि किशन, बिहार प्रचार में उतरने का ऐलान

Published : Nov 01, 2025, 05:51 PM IST
ravi kishan death threat bhojpuri actor reacts on bihar election

सार

गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन को गोली मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार जरूर करेंगे। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है। रवि किशन ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और बिहार चुनाव प्रचार में जरूर जाएंगे। धमकी देने वाले युवक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

रवि किशन को मिली धमकी, बोले - भोलेनाथ का भक्त हूं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा,

“जिसके नाथ भोलेनाथ, वो अनाथ कैसे होई, भोला चाहि दिन तो रात कैसे होई।” उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला चाहे जो भी हो, पुलिस उसे जल्द ट्रैक कर लेगी। उन्होंने कहा, “वो कहां है, यह कुछ घंटे में पता चल जाएगा। वो भाग रहा है, लेकिन ज्यादा देर नहीं बच पाएगा।”

यह भी पढ़ें: CM योगी एक बात मान ली तो बदल जाएगी हर शख्स की लाइफ, होगी सबसे बड़ी जीत

आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में

जानकारी के मुताबिक, बिहार के आरा निवासी अजय कुमार यादव ने रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। उसने गोरखपुर आकर गोली मारने की बात कही। इस पर सांसद ने कहा, “उसे पटना में आना चाहिए, हम वहीं जा रहे हैं। यहां का करने आ रहा है, इतना क्यों तकलीफ कर रहा है?”

“हमारे ऊपर हैं मोदी और अमित शाह” - रवि किशन

सांसद ने कहा कि उन्हें धमकी देने वाले को यह याद रखना चाहिए कि वह गोरखपुर के सांसद हैं, और उनसे पहले यहां योगी आदित्यनाथ जी सांसद और पीठाधीश्वर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हैं। हमारी ट्रेनिंग इन सात सालों में कैसे हुई है, ये लोग भूल गए हैं। धमकी देने वाला जल्द ही गिरफ्त में होगा।”

बिहार चुनाव को लेकर बोले -एनडीए 170 सीटें जीत रहा है

रवि किशन ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है और इस बार गठबंधन 170 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो खुद बिहार जाकर प्रचार करेंगे, चाहे कोई कुछ भी धमकी दे दे।

चार दिन में गोली मारने की धमकी, पुलिस सक्रिय

रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने इस संबंध में एसएसपी गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन पर सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चार दिन में गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें: 25 दिसंबर से कबड्डी का महासंग्राम! UPKL सीजन 2 में होंगे 64 रोमांचक मुकाबले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर