उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) ने अपने दूसरे सीजन से पहले बड़ा कदम उठाते हुए बहरीन टीम के कोच तेजनारायण प्रसाद माधव को टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया है। सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें 64 मुकाबले खेले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) ने अपने दूसरे सीजन से पहले बड़ा कदम उठाते हुए अनुभवी कबड्डी विशेषज्ञ तेजनारायण प्रसाद माधव को लीग का टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया है। माधव, जो वर्तमान में बहरीन नेशनल कबड्डी टीम के मुख्य कोच हैं, अब यूपीकेएल के तकनीकी संचालन और खिलाड़ी विकास ढांचे की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जमीनी स्तर से प्रोफेशनल तक, कबड्डी को नई दिशा देगा यूपीकेएल
यूपीकेएल, जिसे एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड संचालित करता है, का उद्देश्य कबड्डी को पेशेवर रूप देने और उत्तर प्रदेश में खेल की जड़ों को मजबूत करना है। कंपनी के संस्थापक और निदेशक संभव जैन ने कहा,
“यूपीकेएल अब एक मजबूत और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो कबड्डी की संभावनाओं को जमीनी और प्रोफेशनल दोनों स्तरों पर दर्शाता है। इस सीजन में हमारा फोकस खिलाड़ी विकास, तकनीकी उत्कृष्टता और खेल के उच्चतम मानक स्थापित करने पर रहेगा।”
यह भी पढ़ें: ‘दंगाई गुरु’ लिखकर CM योगी पर निशाना, सपा सांसद इकरा हसन के नाम से विवादित पोस्ट?
तेजनारायण प्रसाद माधव का अनुभव बनेगा यूपीकेएल की ताकत
तेजनारायण माधव कबड्डी के क्षेत्र में एक अनुभवी नाम हैं। वे न केवल खिलाड़ी और कोच रहे हैं, बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर तकनीकी अधिकारी के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप, 50वीं जूनियर नेशनल्स, और एशियन गेम्स कैंप (2010) जैसे आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, वे भारत-बांग्लादेश सीरीज 2004 में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
“कबड्डी को अनुशासन और प्रतिस्पर्धा के नए स्तर पर ले जाएंगे”
अपनी नई भूमिका को लेकर तेजनारायण माधव ने कहा,
“यूपीकेएल ने खिलाड़ियों के लिए ऐसा संगठित माहौल बनाया है जहां वे खेल सकते हैं, सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। सीजन 2 में मेरा लक्ष्य ऑन-ग्राउंड एक्ज़िक्यूशन को मजबूत करना, खेल के हर पहलू में तकनीकी सटीकता सुनिश्चित करना और खिलाड़ियों को उनका सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करना होगा।”
दिसंबर से शुरू होगा यूपीकेएल सीजन 2
यूपीकेएल सीजन 2 का आगाज 25 दिसंबर 2025 से नोएडा में होगा, जिसमें करीब 64 मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की नीलामी (Player Auction) 3 नवंबर को नोएडा में आयोजित की जाएगी।
कबड्डी को पेशेवर ऊंचाई देने का प्रयास
एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य एक सस्टेनेबल लीग स्ट्रक्चर तैयार कर कबड्डी को पेशेवर खेल के रूप में आगे बढ़ाना है। यूपीकेएल का मकसद न सिर्फ खिलाड़ियों को मौका देना है बल्कि राज्यभर में कबड्डी के प्रति नई ऊर्जा और जुड़ाव पैदा करना भी है।
यह भी पढ़ें: CM योगी एक बात मान ली तो बदल जाएगी हर शख्स की लाइफ, होगी सबसे बड़ी जीत
