यूपी में सड़कों का कायाकल्प! योगी सरकार का बड़ा ऐलान!

Published : Mar 26, 2025, 01:03 PM IST
agra master plan 2031 atal puram township inner ring road greater agra development

सार

यूपी में 346 सड़कों की होगी मरम्मत। योगी सरकार ने 1 अरब 11 करोड़ रुपये का बजट किया स्वीकृत। अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ समेत 40 जिलों को मिलेगा लाभ।

लखनऊ, 24 मार्च : उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोड ट्रांसफॉर्मेशन की तैयारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश भर में 346 मार्गों की विशेष मरम्मत के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के तहत कुल एक अरब ग्यारह करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें से राज्य सड़क निधि के तहत 66.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के करीब 40 से अधिक जिलों में नगरीय एवं ग्रामीण सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। इससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इन कार्यों को पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ समेत इन जिलों को होगा लाभ इस प्रक्रिया का लाभ अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बिजनौर, सीतापुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, हरदोई, मीरजापुर, भदोही, सिद्धार्थनगर, बस्ती, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सोनभद्र, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, उरई (जालौन), लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, संत कबीर नगर, बांदा, अमरोहा, हापुड़, सुल्तानपुर, झांसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा बलरामपुर के लोगों को मिलेगा।

कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर सीएम योगी का इस पर विशेष फोकस रहता है कि प्रदेश में जो भी निर्माण एवं विकास कार्य हों वह कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित करते हुए किया जाए। ऐसे में, मौजूदा मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह योजना प्रदेश के ज्यादातर मार्गों को नया रूप देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर