
Rozgar Mahakumbh Registration: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोज़गार महाकुंभ 2025 की शुरुआत होते ही युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नौकरी पाने की उम्मीद लेकर हजारों अभ्यर्थी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि हॉल और गेट के बाहर लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रोज़गार महाकुंभ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य युवाओं को एक ही जगह पर बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है। इस बार महाकुंभ में करीब 50,000 पदों पर भर्ती की पेशकश है। इनमें से लगभग 15,000 पद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Lucknow Traffic Diversion: गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक बदलेगा ट्रैफिक, इन रूट्स को भूलकर भी न लें
इस आयोजन में 100 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई हैं। इनमें आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियां युवाओं को मौके दे रही हैं। आयोजकों का दावा है कि योग्य उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफ़र लेटर दिए जा रहे हैं।
पहले दिन की शुरुआत से ही आयोजन स्थल पर युवाओं का हुजूम देखने को मिला। कई जगहों पर धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नौकरी की तलाश में आए युवाओं को अंदर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कई उम्मीदवारों ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए सुनहरा मौका है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ऐसे महाकुंभ बेहद ज़रूरी हैं। इससे एक तरफ कंपनियों को सही टैलेंट मिलता है, तो दूसरी ओर युवाओं को बिना ज्यादा भागदौड़ किए नौकरी हासिल करने का अवसर।
यह भी पढ़ें: UP Flood Relief: गांव-गांव तक पहुंच रही मदद, योगी सरकार ने शुरू किया बाढ़ राहत ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।