परिवारिक कलह ने ली मासूम बच्चे की जान, पिता ने गला घोटकर उतारा मौत के घाट

Published : Aug 03, 2024, 07:50 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 07:57 PM IST
up crime

सार

उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता अपने ही बेटे को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया और लाश को खेत में छुपा दिया।

उत्तर प्रदेश क्राइम। उत्तर प्रदेश के सदरपुर में शनिवार (3 अगस्त) को एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़े किया। इसके बाद कथित तौर पर अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी। मामले पर सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया-"आरोपी बबलू अपने बेटे निखिल को सुबह-सुबह पास के एक खेत में ले गया। जहां उसका गला घोंट दिया। बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ शुक्ला ने कहा-"आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में पहले भी हुई एक जैसी घटना

बीते साल उत्तर प्रदेश के हुसैनगंज में भी एक आदमी ने पत्नी के साथ बहस के बाद गुस्से में आकर कथित तौर पर अपने 3 साल के बेटे की हत्या कर दी थी, जिसमें हुसैनगंज थाने के छितिसापुर गांव निवासी चंद्र किशोर लोधी ने अपने बेटे की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी। मामले पर सर्किल ऑफिसर (सीओ) वीर सिंह ने बताया था-"पति का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्से में आकर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।"

यूपी का मर्डर क्राइम रेट

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साल 2022 के रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं लेकिन मर्डर के क्राइम रेट के मामले में देश के 22 राज्यों से नीचे है। यूपी में अकेले 2022 में मर्डर के 3491 घटनाएं दर्ज की गयी थी। इसमें 3599 लोग मारे गए थे। इस हिसाब से यूपी का मर्डर क्राइम रेट मात्र 1.5 परसेंट है।

ये भी पढ़ें: भतीजे को ना मिले सरकारी JOB, इसलिए चाचा ने मरे कुत्ते का करवा दिया पोस्टमार्टम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब