सहारनपुर का शॉकिंग क्राइम: जादू-टोना करने से रोका, तो सास ने बहू के सिर पर दे मारा सिलबट्टा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दिल दहलाने वाला अपराध सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में गुस्से में आकर 55 साल की सास ने अपनी 8 महीने की गर्भवती बहू के सिर में सिल-बट्टा फेंककर दे मारा। इससे उसकी मौत हो गई।

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दिल दहलाने वाला अपराध सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में गुस्से में आकर 55 साल की सास ने अपनी 8 महीने की गर्भवती बहू के सिर में सिल-बट्टा फेंककर दे मारा। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सास ने बहू के मायके में फोन करके गुमराह किया कि वो सीढ़ी से गिरकर घायल हो गई है। उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। हालांकि मायके वालों ने पुलिस को कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा बाद में सास को गिरफ्तार कर लिया गया।

सहारनपुर में शॉकिंग मर्डर, सास ने बहू के सिर में सिल-बट्टा दे मारा, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम बड़गांव में हुई। घटना के समय घर में सास रेखा और बहू स्वाति (35) ही अकेले थे। मृतका का पति हरिओम बाहर था।

2. सास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका बहू से विवाद हो गया था। इसी दौरान उसने गुस्से में आकर बहू के सिर पर सिल-बट्टा फेंककर दे मारा।

3. सिल-बट्टे के प्रहार से बहू बेहोश होकर गिर गई। यह देखकर सास घबरा गई। उसे पड़ोसियों का बुलाकर कहा कि बहू सीढ़ियों से गिर गई है। लोगों ने इसकी जानकारी फोन पर मृतका के पति को दी।

4. हादसे की सूचना मिलते ही मृतका का पति तुरंत घर पहुंचा। वो घायल पत्नी को लेकर बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरनगर ले गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में ही इलाज के दौरान स्वाति की मौत हो गई।

5. हादसे की सूचना पर स्वाति के परिजन भी मेरठ पहुंच गए। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने जांच की, तो सच सामने आ गया। सास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

6. पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर के थाना छपार के गांव महरायपुर के रहने वाले सुशील की बेटी स्वाति डेढ़ साल पहले जड़ौदापांडा गांव में हरिओम के साथ हुई थी।

7.आरोप है कि सास-बहू में अकसर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था। मृतका के पिता सुशील का यह तक आरोप है कि हरिओम मां रेखा जादू-टोना करती थी। इसे लेकर स्वाति से उसका झगड़ा होता था।

8. कहा जा रहा है कि बुधवार को भी सास जादू-टोना कर रही थी, इस पर स्वाति ने उसे टोका था। इसी बात पर गुस्सा होकर सास ने उसके सिर में सिल-बट्टा दे मारा।

9. थाना बड़ागांव के इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि सास का गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जादू-टोना से जुड़े विवाद का बताया जाता है।

10. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सिल-बट्टा बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक स्वाति के मामा विवेक त्यागी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पता चली थी।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को पैसा न दें, पढ़िए फ्रॉड का शिकार बनी लड़की ने क्यों की सुसाइड?

बांदा की Viral News: घोड़ी चढ़ने से पहले ही 75 साल के दूल्हे को लगा जोर का झटका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?