यूपी के बाहुबली मोख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, जानिए किस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Published : Oct 27, 2023, 04:19 PM ISTUpdated : Oct 27, 2023, 04:29 PM IST
most wanted mafia mukhtar ansari crime history

सार

अंसारी पर अदालत ने पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

लखनऊ। यूपी के बाहुबली पूर्व विधायक मोख्तार अंसारी को गैंगेस्टर एक्ट में दस साल की सजा सुनाई गई है। अंसारी पर अदालत ने पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पूर्व विधायक अंसारी के सहयोगी सोनू यादव को भी पांच साल की जेल की सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद मोख्तार अंसारी के वकल लियाकत ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वह लोग हाईकोर्ट जाएंगे। उम्मीद है वहां न्याय मिलेगा।

क्या कहा पूर्व विधायक मोख्तार अंसारी ने?

सजा सुनाए जाने के बाद बाहुबली पूर्व विधायक मोख्तार अंसारी ने कहा कि 2009 के गैंगेस्टर केस में उनको सजा सुनाई गई जबकि वह साल 2005 से जेल में हैं। इस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है। लेकिन उनके खिलाफ फैसला दे दिया गया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द