पति की टेंशन से छुटकारा पाने के बाद SDM ज्योति मौर्या को मिली अब ये Good News

पति आलोक से चले आ रहे फैमिली ड्रामे के नाटकीय अंत के बाद अब SDM ज्योति मौर्या को एक Good News मिली है। वो ये है कि अपने ऊपर लगे करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हो गई हैं। आलोक ने उन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 27, 2023 4:09 AM IST

प्रयागराज. पति आलोक से चले आ रहे फैमिली ड्रामे के नाटकीय अंत के बाद अब SDM ज्योति मौर्या को एक Good News मिली है। वो ये है कि अपने ऊपर लगे करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हो गई हैं। आलोक ने उन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में शिकायत वापस ले ली थी। इस मामले की जांच में ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का क्लाइमेक्स, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.पति आलोक ने SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ करप्शन से पैसा बनाने की शिकायत की थी। हालांकि बाद में उन्होंने शिकायत वापस ले ली थी। अब मामले की जांच में भी करप्शन की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

2.मामले की जांच के बाद प्रयागराज के मंडलायुक्त ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब रिपोर्ट के परीक्षण के बाद जांच प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

3. हालांकि इससे पहले ज्योति मौर्या के खिलाफ की गई शिकायत पर सरकार ने प्रयागराज मंडलायुक्त से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी थी। इस पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की थी।

4. जांच कमेटी ने आलोक को सबूतों के साथ बुलाया था। हालांकि उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अब शासन को भेजी रिपोर्ट में कमेटी ने कहा कि SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ करप्शन के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

5. बता दें कि 28 अगस्त को आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। हालांकि उन्होंने मीडिया से कहा था कि उनके पास ज्योति के करप्शन को लेकर ठोस सबूत हैं, लेकिन वे अब झगड़ा नहीं चाहते।

6. वहीं, जब 22 सितंबर को फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तब भी आलोक ने सुलह होने का एफिडेविट लगाने का फैसला किया था। आलोक के मुताबिक, वे विवाद को विराम देना चाहते थे।

7.आलोक ने ज्योति पर विवाहेत्तर संबंध रखने का भी आरोप लगाया था। इसमें कहा था कि ज्योति का होम गार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर है। यह मामला भी मीडिया की सुर्खियों में आया था।

8. आलोक मौर्या और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था। आलोक का दावा रहा है कि इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। लेकिन वो बदल गई। यही से विवाद शुरू हो गया था।

9. आलोक ने अचानक सरेंडर क्यों किया? यह सवाल एक रहस्य बना हुआ है। हालांकि वे यह तर्क देते आए हैं कि उन पर कोई दबाव नहीं रहा, वे सिर्फ झगड़ा नहीं चाहते हैं।

10.आलोक ने सोशल मीडिया पर चल रहीं उन खबरों को फेक और बेबुनियाद बताया था, जिसमें समझौते के लिए उन पर दबाव की बात कही जा रही थी। आलोक ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वे अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्या के साथ ही रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को पैसा न दें, पढ़िए फ्रॉड का शिकार बनी लड़की ने क्यों की सुसाइड?

बांदा की Viral News: घोड़ी चढ़ने से पहले ही 75 साल के दूल्हे को लगा जोर का झटका

 

Share this article
click me!