Today Weather Report: यूपी में फिलहाल दोपहर गर्म रहेगी, दिल्ली-मुंबई में बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण

Published : Oct 27, 2023, 07:38 AM IST
hot weather kolkata bengal heatwave

सार

उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव महसूस होने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों से सटे जिलों में गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है।

लखनऊ. सर्दी का मौसम आते ही वायु प्रदूषण की समस्या भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक(air quality index) खराब से बहुत खराब कैटेगरी में रह सकता है। इसके साथ ही देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा।

उत्तर प्रदेश का मौसम, टेम्परेचर का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव महसूस होने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों से सटे जिलों में गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है। हालांकि मैदानी इलाकों में भी भी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ सहित प्रदेशभर में जल्द तापमान में गिरावट आने से सर्दी अपना असर दिखाएगी। हालांकि सर्दी की आहट के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा है।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 अक्टूबर तक यूपी में आसमान खुला रहेगा। इससे मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। हालांकि अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

भारत में सर्दी का मौसम, बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

दिल्ली एनसीआर और मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है।

दिल्ली, छत्तीसगढ़-बिहार का मौसम और वायु प्रदूषण

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई।

हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से 5 डिग्री तक ऊपर रहा। और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के में कई स्थानों पर 1.6 से 3 डिग्री तक सामान्य से ऊपर बना रहा।

दिल्ली एनसीआर और मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहा।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: दुनिया को अचंभित करने की तैयारियां

UP Today Weather: सुबह-शाम दिखने लगा सर्दी का असर, नवंबर मेंं छाने लगेगा कोहरा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी