
नोएडा. सड़कों पर घूम रहे आवारा सांड लोगों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। नोएडा में एक ताजा घटनाक्रम में एक सांड ने मां-बेटी पर इस कदर हमला किया कि वे उस घटना को याद करके कांप उठती हैं। मां अपनी मासूम बच्ची को लेकर स्कूल से लौट रही थी, तभी आवारा सांड उन पर टूट पड़ा। जैसे-तैसे राहगीरों ने सांड को वहां से खदेड़ा। नोएडा में यह पहला मामला नहीं है,बावजूद नोएडा अथॉरिटी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है।
नोएडा में आवारा सांडों का आतंक
कई राज्यों में आवारा जानवर एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। अगर बात सिर्फ नोएडा की करें, तो कुछ सालों में ही आवारा सांडों के हमले में कई लोग घायल हुए हैं। खासकर, बच्चों पर हमले के मामले अधिक आए हैं। ताजा मामले में बुधवार(25 अक्टूबर) को सोरखा गांव में एक आवारा सांड ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। अब हालत यह है कि बच्ची डर के मारे घर से निकलने से भी घबराती है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग सेक्टर-116 में ऑपरेटर की जॉब करने वाले राजेश मौर्य की पत्नी रितु अपनी मासूम बच्ची अंशिका को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। बच्ची घर के पास ही श्रीमेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। मां-बेटी पैदल आ रहे थे, तभी आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। राहगीरों ने किसी तरह मां-बेटी को सांड से बचाया।
सड़कों पर आवारा जानवरों की समस्या
सांड के हमले से मां-बेटी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राजेश तुरंत उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल लेकर गए। दोनों के हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। गनीमत रही कि लोगों ने उन्हें बचा लिया, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों की समस्या को नोएडा अथॉरिटी गंभीरता से नहीं लेती है। पिछले दिनों नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने सड़कों पर घूम रहे जानवरों के मालिकों पर 20 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाने की बात कही थी, मगर उसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें
Banda Shocking Crime: जब मासूमों ने सबके सामने खोल दी मां के किलर पिता की पोल
आगरा बैंक मैनेजर मर्डर: घर में रखी थी लाश और Killer पत्नी को लगी थी कढ़ी-चावल खाने की भूख
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।