
बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में मासूम बच्चों ने अपनी मां को मारने वाले पिता की करतूत का सनसनीखेज खुलासा करके सबको चौंका दिया। शराब पीने से रोकने पर आरोपी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने ससुराल में फोन करके गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने मृतका के पेट में दर्द होने की बात कही थी। हालांकि जब ससुरालवाले मौके पर पहुंचे, तब आरोपी के दोनों मासूम बच्चों ने पूरी सच्चाई बयां कर दी।
बांदा मर्डर मिस्ट्री, मासूमों की गवाही से पकड़ा गया किलर पिता, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1. पुलिस के अनुसार, बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के ऐला गांव के मुंगुस का पुरवा निवासी शिव देवी (27) की मंगलवार(24 अक्टूबर) की रात हत्या कर दी गई थी।
2. शिव देवी का मर्डर किसी और ने नहीं,बल्कि पति किशोर कुमार उर्फ बबलू ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर किया था।
3. आरोपियों ने बाथरूम में ले जाकर शिव देवी को गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद आरोपी पति ने अपने साले अजय को फोन करके कहा कि पेट दर्द से शिव देवी की मौत हो गई है।
4. घटना की खबर लगते ही अजय और बाकी परिजन तुरंत शिव देवी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने देखा कि शिव देवी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था।
5.आरोपी बबलू इसे आकस्मिक मौत बताने पर ही अड़ा रहा, लेकिन उसके 6 वर्षीय बेटे प्रेम और 4 वर्षीय अतुल ने सारी सच्चाई बयां कर दी। उन्होंने सबके सामने बोल दिया कि मां का गला पापा ने दबाया है।
6.बच्चों के मुंह से यह बात सुनकर सब सन्न रह गए। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। बताया जाता है कि बबूल को शराब पीने की लत है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अकसर झगड़ा होता था।
7.घटनावाले दिन भी बबलू ने शराब पी रखी थी। आरोपी घर पर ही आटा चक्की चलाता है। बच्चों ने बताया कि पापा ने बाल पकड़कर मम्मी को बाथरूम में पटक दिया। फिर दूध वाले बाबा के साथ मिलकर उनका गला दबा दिया।
8.महिला की हत्या में शामिल दूसरा आरोपी बबलू का चाचा कल्लू निकला। बच्चों ने कहा कि जब उनकी मां को वे लोग मार रहे थे, तब उन्होंने देख लिया। इस पर दूध वाले बाबा ने कहा कि अभी उन्हें मेला दिखाने ले जाएंगे।
9.आरोपियों ने बच्चों को मेला दिखाने का लालच देकर वहां से भगा दिया। लेकिन जब कुछ देर बाद वे घर पहुंचे, तो देखा कि उनकी मां का शव बाथरूम में पड़ा था।
10.गिरवां थाने के इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि मृतका के भाई अजय की शिकायत पर आरोपी पति सहित ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
आगरा बैंक मैनेजर मर्डर: घर में रखी थी लाश और Killer पत्नी को लगी थी कढ़ी-चावल खाने की भूख
बांदा की Shocking Love Story: मुस्लिम लड़की से शादी के बाद सामने आया भयानक कांड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।