आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग: दो कोच पूरी तरह जले...यात्री ट्रेन से कूदे

Published : Oct 25, 2023, 05:42 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 06:11 PM IST
Fire breaks out in Patalkot train in Agra

सार

उत्तर प्रदेश आगर के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई और दो कोच पूरी तरह से जल गए। यात्रियों ने चीखते हुए ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई है।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल बोगी में अचानक से आग लग गई और दोनों कोच देखते ही देखते पूरी तरह जल गए। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई और यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की खबर लगते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बहार निकाला गया। करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लेकिन रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने की बात कही है, हालांकि समय रहते अगर यात्री ट्रेन से नहीं कदूते तो जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई है।

ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ

दरअसल, पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर मथुरा से झांसी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आगरा के पास भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई।

हादसे में नहीं गई कसी की जान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जो लोग इस हादसे में झुलसे हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है। सबसे पहले गार्ड ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी। लेकिन तब आग आग एक बोगी दूसरी कोच तक पहुंच चुकी थी। यात्री को जब खबर लगी तो वह कूदने लगे।

पातालकोट एक्प्रेस की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी

बता दें कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस दौरान पातालकोट एक्प्रेस की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। समय रहते मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि ट्रेन में आखिर आग किस वजह से लगी थी। विभाग कारणों का पता लगाने में जुट गया है।

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल