आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग: दो कोच पूरी तरह जले...यात्री ट्रेन से कूदे

उत्तर प्रदेश आगर के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई और दो कोच पूरी तरह से जल गए। यात्रियों ने चीखते हुए ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई है।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल बोगी में अचानक से आग लग गई और दोनों कोच देखते ही देखते पूरी तरह जल गए। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई और यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की खबर लगते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बहार निकाला गया। करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लेकिन रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने की बात कही है, हालांकि समय रहते अगर यात्री ट्रेन से नहीं कदूते तो जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई है।

ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ

Latest Videos

दरअसल, पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर मथुरा से झांसी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आगरा के पास भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई।

हादसे में नहीं गई कसी की जान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जो लोग इस हादसे में झुलसे हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है। सबसे पहले गार्ड ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी। लेकिन तब आग आग एक बोगी दूसरी कोच तक पहुंच चुकी थी। यात्री को जब खबर लगी तो वह कूदने लगे।

पातालकोट एक्प्रेस की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी

बता दें कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस दौरान पातालकोट एक्प्रेस की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। समय रहते मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि ट्रेन में आखिर आग किस वजह से लगी थी। विभाग कारणों का पता लगाने में जुट गया है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल