
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस पर अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाने का बड़ा इल्जाम लगा है। गोरखपुर की एक फैमिली 270 किमी का सफर करके लखनऊ पहुंची और फिर सीएम हाउस पर हंगामा किया। यह फैमिली अपने साथ लाश लेकर आई थी। आरोप है कि गांव के दबंग प्रधान के बेटे ने एक लड़की के साथ रेप किया। जब उसके चाचा ने इसकी FIR दर्ज कराई, तो आरोपियों ने उसका मर्डर कर दिया।
गोरखपुर कांड, रेप और मर्डर के खिलाफ सीएम हाउस पर प्रदर्शन
पीड़ित परिवार का आरोप है कि 29 मई, 2023 को उनके घर में एक शादी थी। उसी रोज गांव के दबंग प्रधान के बेटे ने उनकी नाबालिग बेटी का किडनैप कर लिया। फिर उसके साथ रेप किया। जब परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई, तो वे आए दिन जान से मारने की धमकियां देने लगे। हालांकि परिजनों ने फिर भी एफआईआर वापस नहीं ली। इससे भड़के आरोपियों ने दशहरे के दिन रेप पीड़िता के चाचा की हत्या कर दी। (तस्वीर-सीएम हाउस पर हंगामा करते परिजन, मृतक)
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने कई बार गोरखपुर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन किसी ने एक बात नहीं सुनी। गोरखपुर पुलिस के रवैये से दु:खी होकर ही परिवार लखनऊ सीएम हाउस पर लाश लेकर प्रदर्शन करने पहुंचा।
हालांकि हंगामा बढ़ते देख पुलिस पीड़ित परिवार को गौतम पल्ली थाने ले गई। यहां भी पीड़ित परिवार नाराजगी दिखाता रहा। मामला तूल पकड़ते देख गोरखपुर पुलिस एक्टिव हुई और प्रधान के बेटे सहित एक अन्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
गोरखपुर वायरल न्यूज, रेप और मर्डर की शॉकिंग स्टोरी
मामले की खबर लगते ही गोरखपुर पुलिस लखनऊ के गौतम पल्ली थाने पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोप है कि रेप पीड़िता घर में अकेली थी, तभी आरोपी उसे स्कॉर्पियो से उठाकर ले गए थे। बच्ची नाबालिग है। उसे चाकू की नोंक पर अगवा किया गया था। पीड़िता को बाद में दिल्ली पुलिस ने बरामद किया था। आरोप है कि गोरखपुर पुलिस ने बड़ी मुश्किल में केस दर्ज किया। आरेापी उन्हें डराते-धमकाते रहे, लेकिन गोरखपुर पुलिस ने कोई मदद नहीं की। लड़की के बयान तक नहीं होने दिए।
यह भी पढ़ें
आगरा बैंक मैनेजर मर्डर: घर में रखी थी लाश और Killer पत्नी को लगी थी कढ़ी-चावल खाने की भूख
Banda Shocking Crime: जब मासूमों ने सबके सामने खोल दी मां के किलर पिता की पोल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।