प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को पैसा न दें, पढ़िए फ्रॉड का शिकार बनी लड़की ने क्यों की सुसाइड?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की आड़ में ठगी का शिकार बनी 21 साल की एक लड़की के सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। मरने से पहले लड़की ने कई बार ठगों को वाट्सऐप पर पैसे लौटाने की गुहार लगाई। डायरी में भी ये सारी बातें लिखीं। 

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की आड़ में ठगी का शिकार बनी 21 साल की एक लड़की के सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। मरने से पहले लड़की ने कई बार ठगों को वाट्सऐप पर पैसे लौटाने की गुहार लगाई। डायरी में भी ये सारी बातें लिखीं। आखिरकार गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की ने सिर्फ 9000 रुपए गंवाने के सदमे में 17 अक्टूबर को जहर पी लिया था। इलाज के दौरान 22 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। यह मामला अब मीडिया की सुर्खियों में आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी, कन्नौज की शॉकिग न्यूज, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में ठगी का शिकार बनी 21 साल की सोनम ने 17 अक्टूबर को कीटनाशक दवा पी ली थी। CHC में प्राथमिक उपचार के बाद सोनम को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान 22 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। 23 अक्टूबर को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

2. मरने से पहले सोनम ने अपनी आपबीती एक डायरी में लिखी थी। इसमें लिखा-''ये सबकुछ मेरे साथ ही क्यों होता है। मेरे पैसे वापस नहीं आए, तो मैं वापस घर नहीं लौटूंगी। फिर चाहे कुछ भी हो जाए... मदन सर और आदित्य दोनों मुझे पागल बना रहे हैं। मेरे पैसे नहीं लौटा रहे हैं। मैं बार-बार फोन करती हूं, तो फोन भी नहीं उठाते। मैं मर जाऊंगी और कुछ नहीं।''

3. यह मामला कन्नौज जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर तिर्वा तहसील के पट्टी पवोरा गांव का है। सोलम के पिता प्रेम नारायण सदमे में है कि हमेशा हंसती-मुस्कराती रहने वाली उसकी बेटी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?

4. सोनम ने सुसाइड क्यों किया, इसका पता उसकी किताबों के बीच से मिली डायरी से हुआ। इसके बाद परिजनों ने सोनम का फोन चेक किया। इसमें मदन सर और आदित्य नाम से दो नंबरों पर वाट्सऐप चैट मिली।

5. सोनम ने जो बातें डायरी में लिखी थीं, वे ही सारी वाट्सऐप चैट में भी लिखी थीं। ठगी का शुरुआत 10 अक्टूबर से हुई। 10 अक्टूबर को सोनम की आदित्य से चैट पर बात हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बात हुई।

6. सोनम ने 11 अक्टूबर को मदन सर के वाट्सऐप चैट पर एक फोन पे का स्क्रीन शॉट भेजा। इसमें शिवानी पटेल के अकाउंट से 4580 रुपए के ट्रांजैक्शन का स्क्रीन शॉट भेजा गया था। इसके बाद उसने 1100- 2499, 1199 रुपए के ट्रांजैक्शन के स्क्रीन शॉट भी भेजे।

7. हालांकि 13 अक्टूबर को सोनम के फोन उठाना बंद हुए, तब उसने मदन सर से पूछा-''सर अगर आप सरकारी हैं, तो फोन क्यों नहीं उठा रहे...Sir''

8. संभवत: सोनम को आभास हो चुका था कि उसके साथ ठगी हुई है, इसलिए वो अपने पैसे वापस मांगने लगी। हालांकि उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

9. सोनम की डायरी के मुताबिक उससे 13580 रुपए लिए जा चुके थे, 2000 रुपए और मांगे जा रहे थे। सोनम के पिता के मुताबिक, उसने ये पैसे अपने बड़े भाई से लिए थे।

10.तिर्वा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह पता किया जा रहा है कि ये मदन सर और आदित्य कौन हैं?

यह भी पढ़ें

CM हाउस पर लाश के साथ धरना: दबंग प्रधान के बेटे पर है शख्स के मर्डर और उसकी भतीजी से रेप का इल्जाम

बांदा की Viral News: घोड़ी चढ़ने से पहले ही 75 साल के दूल्हे को लगा जोर का झटका

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC