UP के सहारनपुर में पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर रौब जमाया, लेकिन वायरल वीडियो के जरिए जब सच्चाई सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए। महिला ने पुलिस बनकर पति को धमकाया और खुद की सुरक्षा की। जाने पूरा माजरा।
सहारनपुर। UP के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की मारपीट से तंग आकर पुलिस की वर्दी पहन ली। महिला ने अपने पति को यह कह दिया कि अब उसकी पुलिस में नौकरी लग गई है। वह रोजाना वर्दी पहनकर घर से निकलती और शाम को लौट आती थी। वर्दी में देखकर उसका पति इतना डर गया कि उसने मारपीट बंद कर दी।
यूपी के सहारनपुर का है मामला
सहारनपुर के देवबंद के कायस्थवाड़ा की रहने वाली पूजा नामक महिला का पति शिवचरण शराब की आदी हैं। वह उसे लगातार मारता-पीटता था। इससे बचने के लिए पूजा ने बाजार से खाकी कपड़ा खरीदा और पुलिस की वर्दी सिलवाई। जब वह वर्दी में घर पहुंची तो उसका पति चौंक गया। पूजा ने उसे धमकाते हुए कहा कि अब वह पुलिस में है और अगर उसने फिर से हाथ उठाया तो उसे जेल भिजवा देगी। इसके बाद से पति ने उससे मारपीट बंद कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ी गई महिला
हालांकि, पूजा का फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पूजा एक कार्यक्रम में चप्पल पहने नजर आ रही थी, जिससे पुलिस को शक हुआ। जांच के बाद पुलिस ने पूजा को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में पूजा ने पूरी सच्चाई बता दी कि उसने पति से बचने के लिए यह सब किया था।
पति ने कहा कि पत्नी बदनाम कर रही
पूजा के पति शिवचरण का कहना है कि उसकी पत्नी उसे बदनाम कर रही है और वह कई बार उसके खिलाफ झूठी शिकायतें भी दर्ज करा चुकी है। पुलिस ने पूजा से वर्दी के साथ यूपी पुलिस का बैज भी बरामद किया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कई-कई दिनों तक घर से गायब रहती थी महिला
मोहल्ले वालों का कहना है कि पूजा घर से कई दिनों तक लापता रहती थी। जिससे पति परेशान रहता था। पति पर झगड़ा करने का आरोप लगाकर उसको अरेस्ट करा देती थी। शिवचरण बहुत परेशान था। एक दिन अचानक वह पुलिस की वर्दी में आ गई और मोहल्ले वालों पर धौंस जमाने लगी। सहारनपुर SP सागर जैन ने बताया कि महिला के पास से वर्दी के साथ यूपी पुलिस का बैज बरामद हुआ है। वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर देवबंद क्षेत्र में घूमती थी। बुधवार को महिला को पकड़ा गया और गुरुवार को उसकी जमानत हो गई।
ये भी पढ़ें...
कुशीनगर में महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार, पुलिस पर गंभीर आरोप
UPITS 2024 में YEIDA: फिनटेक से सेमीकंडक्टर तक, भविष्य की ओर बड़ा कदम