लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वे खुद की नई पार्टी बनाएंगे।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही एमएलसी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पार्टी के साथ अपने रिश्ते को खत्म करते हुए इस्तीफे में समाजवादी पार्टी के प्रति अपनी भड़ास निकाली है।
अखिलेश यादव को लिखा पत्र
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का आवसर मिला। लेकिन 12 फरवरी को हुई वार्ता एवं 13 फरवरी को प्रेषित पत्र में किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के कारण मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
खुद की पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से चर्चा चल पड़ी की आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य अब किस पार्टी में शामिल होंगे। लेकिन वे अब किसी पार्टी में शामिल नहीं होकर खुद ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे। जिसकी घोषणा वे 22 फरवरीको दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में करेंगें। क्योंकि हाल ही उनकी नई पार्टी और झन्डे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।