Noida Traffic Advisory:आज नोएडा में UP के राज्यपाल का दौरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, फिल्म सिटी समेत कई रास्तों पर किए गए बदलाव, जानें

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी पोस्ट करते हुए बताया कि शहर के कई और रूट में बदलाव किए गए हैं।

नोएडा।नोएडा में आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आने वाली है। वो नोएडा में सरस आजीविका मेले हिस्सा लेने के लिए पहुंचेगी। इसी को मद्देनजर देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।  इस संबंध में गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने यात्रियों को नोएडा में यातायात परिवर्तन के बारे में आगाह किया है। नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी लूप, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18, सेक्टर 27, एलिवेटेड रोड, एनटीपीसी अंडरपास और सेक्टर 31-25 चौराहे सहित स्थानों पर यातायात में बदलाव किया जाएगा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी पोस्ट करते हुए बताया कि शहर के कई और रूट में बदलाव किए गए हैं, जिनमें गिझोर चौराहा, सेक्टर 60 के आसपास के मार्ग, मॉडल टाउन और सेक्टर 33 में शिल्प हाट शामिल हैं। वहीं चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 14 ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोल चक्कर तक डीएससी मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा है। इसके अलावा DND बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से सेक्टर 18 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इस बीच, फिल्म सिटी तिराहा से यातायात को महामाया फ्लाईओवर से डायवर्ट किया जाएगा।

Latest Videos

 

 

ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

फिल्म सिटी तिराहा से एलिवेटेड रोड के माध्यम से जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के रास्ते सेक्टर 37 के माध्यम से जाने की अनुमति है। सेक्टर 60 से एलिवेटेड रोड के माध्यम से सेक्टर 18 और  DND की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 60 से जाने की अनुमति है। वहीं सिटी सेंटर और सेक्टर 3 जाने के लिए सेक्टर 71 के रास्ते जाने की अनुमति है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि डायवर्सन की अवधि के दौरान आपातकालीन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी। 

पुलिस ने कहा, "यातायात असुविधा के मामले में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।"

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद-गांधीनगर में 70 एसटी बस सर्विस का शुभारंभ, कर्मचारियों और सचिवालय आने वाले आम लोगों को मिलेगा लाभ

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक