- Home
- States
- Other State News
- अहमदाबाद-गांधीनगर में 70 एसटी बस सर्विस का शुभारंभ, कर्मचारियों और सचिवालय आने वाले आम लोगों को मिलेगा लाभ
अहमदाबाद-गांधीनगर में 70 एसटी बस सर्विस का शुभारंभ, कर्मचारियों और सचिवालय आने वाले आम लोगों को मिलेगा लाभ
गांधीनगर : अहमदाबाद-गांधीनगर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 5 हजार से अधिक कर्मयोगियों को अब सचिवालय पॉइंट सेवा में नई 70 एसटी बसों की सुविधा मिलेगी। गांधीनगर में कामकाज के लिए सचिवालय आने वाले राज्यभर के आम नागरिकों को भी सरल परिवहन सेवा मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य सड़क परिवहन (एसटी) निगम द्वारा सेवा में लगाई गई इन 70 नई बसों का सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में लोकार्पण किया।
गुजरात एसटी निगम इस सचिवालय पॉइंट सेवा के अलावा दैनिक 8 हजार से अधिक बसों के काफिले के साथ 33 लाख किलोमीटर का संचालन करता है। यह 25 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षा तथा समयबद्धता के साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की सेवाएं प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार यात्रियों को अधिक सहूलियतें देने के दृष्टिकोण के साथ प्रतिवर्ष नई बसों की खरीदारी के लिए एसटी निगम को वित्तीय सहायता मिलती है। वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 के बजटीय प्रावधानों के अंतर्गत सुपर एक्सप्रेस, गुर्जर नगरी तथा स्लीपर कोच सहित कुल 2812 नए वाहन यात्री सेवा के लिए संचालन में जोड़े जाने वाले हैं।
नए जोड़े जाने वाले इन वाहनों में से 26 करोड़ रुपए की लागत से 70 नई बसें सचिवालय पॉइंट सेवा के लिए शुरू की गई हैं, जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री के करकमलों से मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी के दिशा-निर्देशन में एसटी निगम ने पिछले 14 महीनों में 1520 नई बसें जनता की सेवा में जोड़ी हैं। निगम आगामी समय में ऐसी और नई बसें यात्रियों की सुविधा के लिए सेवा में जोड़ने की योजना पर भी कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सचिवालय पॉइंट सेवा की इन 70 नई बसों को फ्लैग ऑफ कराया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, एसटी निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, विधायक, पदाधिकारी और कर्मयोगी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.