
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों को लेकर चल रही बातचीत के बीच ही प्रत्याशियों का ऐलान भी अखिलेश यादव ने करना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को भी 11 लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार दिए। इसके पहले 16 सीटों पर सपा ने 30 जनवरी को प्रत्याशियों का ऐलान किया था। अब तक कुल 27 सीटों पर सपा उम्मीदवार उतार चुकी है।
किसको कहां से बनाया गया प्रत्याशी?
30 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने इन 16 सीटों पर किया था प्रत्याशियों का ऐलान…
पहली लिस्ट में परिवार के ही तीन सदस्यों को बनाया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में परिवार के तीन सदस्यों के नाम हैं। मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट से उपचुनाव में जीती डिंपल यादव को फिर से इसी सीट पर उतारा गया है तो धर्मेंद्र यादव को बदायूं से सपा ने प्रत्याशी बनाया है। धर्मेंद्र यादव बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से हार गए थे। संघमित्रा मौर्य, सपा छोड़ने चुके पूर्व महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। मौर्या ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। मौर्य ने पिछड़ों-दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सपा महासचिव पद छोड़ दिया था। सोमवार को वह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को फिर से पुनर्जीवित करने का ऐलान किए हैं। अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव केा फिरोजाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है। अक्षय यादव, प्रो.राम गोपाल यादव के सुपुत्र हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।