UP : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्टर की छेड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published : Apr 15, 2024, 07:42 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 07:46 PM IST
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav

सार

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में एक युवक द्वारा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के फोटो से छेड़छाड़ कर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इस मामले में शिकायत होने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

वाराणसी.वाराणसी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया था। इस मामले में शिकायत होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है आरोपी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दीपक चौहान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इसने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फोटो पर पेशाब करते हुए वीडियो शेयर कर दिया था। इसी के साथ अभद्र टिप्पणी भी की थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वीडियो में कह रहा है कि पीडीए यानी पिछड़ा विरोधी अखिलेश। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। इस मामले में वकील नीरज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

डिंपल यादव को भी बोला भला बुरा

शिकायतकर्ता वकील ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई। उसने उनके बारे में भला बुरा भी कहा। उनकी पत्नी डिंपल यादव के बारे में भी गलत बातें कहीं हैं। जिससे यादव समाज भी आहत है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 504 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई पत्नी, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर...

वीडियो में अभद्रता कर रहा युवक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक पोस्टर के साथ अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। वह इस दौरान अपशब्द भी बोलता है। वह समाजवादी पार्टी को भी भला बुरा कहता नजर आ रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी में जमकर आक्रोश फूट पड़ा है। वे युवक को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 1000 में रूम के साथ फ्री मिलती थी लड़की, ग्राहकों की लगी थी लाइन, पुलिस ने मारी रेड

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल