आखिर क्यों, तेज प्रताप यादव को बिठाकर खुद कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने दो दिन पहले जिस उम्मीदवार का नाम कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने के लिए घोषित किया था। अब उसी को बिठाकर खुद सपा सुप्रीमो वहां से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। ये जानकर हर कोई हैरान है।

subodh kumar | Published : Apr 24, 2024 5:27 PM IST

कन्नौज. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जिसके लिए वे 25 अप्रैल को नामांकन फार्म भी भरेंगे। आपको बतादें कि इस सीट पर दो दिन पहले बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी। लेकिन दो दिन में ही न जाने ऐसा क्या हुआ जो अब तेजप्रताप यादव का नाम हटाकर अखिलेश यादव को मैदान में उतारा है।

कन्नौज से अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे। जिसके चलते वे 25 अप्रैल को दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कन्नौज ही नहीं कई सीटों पर बदल दिये प्रत्याशी

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि समाजवादी पार्टी ने कन्नौज ही नहीं बल्कि कई सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम बदल दिये हैं। जिसमें मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं आदि सीटें शामिल है।

इसलिये तेज प्रताप यादव का नाम हटाया

दरअसल जैसे ही समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव का नाम कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने के लिए सामने रखा, लोकल नेताओं ने इसका विरोध किया, उनका कहना था कि तेज प्रताप का नाम यहां के लोगों के लिए नया है। ऐसे में यहां से उनका चुनाव लड़ना ठीक नहीं है। स्थानीय नेताओं के निवेदन पर अखिलेश यादव ने खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। क्योकि कन्नौज के नेता यहां से पार्टी को कमजोर होते नहीं देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : अपनी बहन बेटियों को राहुल गांधी के साथ सुलाओ, ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता, Watch Video

रिस्क नहीं लेना चाहती पार्टी

आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी यूपी में अपनी साख बनाए रखना चाहती है। इस कारण वह किसी भी सीट पर रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस कारण जहां पार्टी को लगता है कि उम्मीदवार कमजोर पड़ सकता है। वहां तुरंत दमदार उम्मीदवार को खड़ा कर देती है। यही कारण है कि यूपी में कई सीटों पर धड़ाधड़ उम्मीदवार चेंज हो गए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!