
बाराबंकी. उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाले खबर सामने आ रही है। एक भाई अपनी बहन को शादी में सोने की अंगूठी और टीवी गिफ्ट करना चाहता था। लेकिन इस बात से उसकी पत्नी गुस्से में आ गई। पति पत्नी के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ। जिसके बाद पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी।
ये था मामला
यूपी के बाराबंकी जिले में रहने वाले चंद्रप्रकाश मिश्रा की बहन की शादी 26 अप्रैल को होने वाली थी। इस कारण चंद्रप्रकाश ने अपनी बहन को उपहार में सोने की अंगूठी और टीवी देने का फैसला लिया। ये बात उसकी पत्नी छवि को समझ में नहीं आई। वह कोई ऐसा बड़ा उपहार देने के खिलाफ थी। इस कारण दोनों पति पत्नी के बीच काफी विवाद चला। इसके बाद छवि ने ये बात अपने परिवार वालों को बताई तो उसके दो भाई आए और उन्होंने अपनी ही बहन के पति की जमकर पिटाई की। उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चंद्रप्रकाश की पत्नी, उसके भाई सहित कुल 5 आरोपी शामिल है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर बारीकि से जांच शुरू कर दी है। ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके।
यह भी पढ़ें : Metro में सीट नहीं मिली तो गोद में बैठ गई लड़की, बोली अभी नहीं रात को फर्क पड़ेगा, देखें वीडियो
पति को सबक सिखाना चाहती थी पत्नी
पत्नी छवि ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति को सबक सिखाना चाहती थी, उसकी इच्छा नहीं थी कि उसके पति की मौत हो जाए, जब छवि के भाईयों ने उसे पीट पीटकर बेहाल कर दिया तो गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान उसके पति ने दम तोड़ दिया। जब उसके पति की मौत हो गई तो छवि के पैरों तले से जमीन खिसक गई। क्योंकि पति की मौत से उसका भी जीवन खराब हो गया। वह भी अपनी गलती पर पछतावा कर रही है और रो रोकर वह बेहाल है।
यह भी पढ़ें :15 रुपए में हिल स्टेशन जैसा मजा, गर्मी में कलेजा ठंडा कर देगी ये जगह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।