अखिलेश ने लालू यादव के दामाद को कन्नौज से दिया टिकट, खुद चुनाव लड़ने से बना सकते हैं दूरी

Published : Apr 22, 2024, 04:54 PM ISTUpdated : Apr 22, 2024, 04:55 PM IST
Tej Pratap Yadav

सार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज सीट से टिकट दिया है। तेज प्रताप की शादी लालू की बेटी राज लक्ष्मी से हुई है। 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से उम्मीदवार बनाया है।

पहले चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज सीट से खुद चुनाव लड़ सकते हैं। अब तेज प्रताप के नाम के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ने से दूरी बना सकते हैं।

 

 

बलिया से सनातन पांडे को मिला टिकट

अखिलेश यादव ने बलिया सीट से सनातन पांडे को प्रत्याशी बनाया है। तेज प्रताप यादव यादव, मुलायम सिंह यादव के पोते हैं। वह 2014-2019 तक मैनपुरी सीट से सांसद थे। कन्नौज सीट से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल सांसद रहे हैं। तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं। उनकी शादी लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से हुई है।

रामपुर सीट के लिए भी तेज प्रताप का नाम चर्चा में आया था। अब तेज प्रताप के अलावा अखिलेश यादव परिवार के सदस्य मैनपुरी, आजमगढ़, बदांयू और फिरोजाबाद लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ