मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने किया वादा, कहा- 2027 में सरकार आई तो…

Published : Feb 03, 2025, 04:51 PM IST
akhilesh yadav milkipur

सार

अखिलेश यादव आज मिल्कीपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण और महाकुंभ भगदड़ पर भी सवाल उठाए।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होने वाला है। इसके लिए प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या को लेकर कई दावे किए और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा। भाषण में उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।

योगी आदित्यनाथ पर सपा प्रमुख ने साधा निशाना

 महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें तो पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है? सबसे बड़े भूमाफिया भाजपा के लोग ही हैं। अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए जमीन ली गई पर गरीबों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में धर्मांतरण पर नया कानून: 10 साल की जेल से लेकर 5 लाख का जुर्माना तक

‘मुख्यमंत्री योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते’

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग भी यह अच्छे से जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं, वह भाजपा के भी नहीं हैं और केवल परिस्थितियों के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनावों में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अफसरों की तैनाती भी की गई है, लेकिन अफसरों में पीडीए (प्रोफेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के लोग नहीं हैं।महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते हैं। अगर वह गूगल पर महाकुंभ टाइप करते तो उन्हें पता चल जाता कि कितनी जगह भगदड़ मची है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते माफिया और सपा', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
UP Police का बड़ा कदम: अब बिना नाम बताए दें ऐसे दें अपराध की सूचना