नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की खास तैयारी, जानिए कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन

नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से खास तैयारी की गई है। इस बीच पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी बताया कि इसके लिए पूरी प्रक्रिया बनाई गई है।

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने बनाए गए प्रभारियों की रिपोर्ट तलब की है। सपा की ओर से कहा गया कि स्थानीय नगर कमेटी के साथ बैठक कर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा। समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव को लेकर विधायकों को प्रभारी बनाया गया है।

प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करनी होगी रिपोर्ट

Latest Videos

बनाए गए प्रभारी विधायकों को निर्देश दिया गया कि वह अपने प्रभार वाले जनपदों में जाकर स्थानीय कमेटी के साथ बैठक करें। इसी के साथ जल्द ही वह अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार करें। उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं और आरक्षण सूची को ध्यान देने के लिए भी कहा गया है। जल्द ही यह रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करनी होगी। गौरतलब है कि अमिताभ वाजपेयी लखनऊ, रविदास मेहरोत्रा कानपुर और डॉ. मनोज पांडेय के द्वारा वाराणसी का दौरा किया जा चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूरे दमखम से लड़ा जाएगा चुनाव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जानकारी दी गई कि पार्टी पूरे दमखम के साथ नगर निकाय चुनाव को लड़ेगी। इसको लेकर प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है और सभी जनपदों का दौरा भी किया जा रहा है। जिसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। इस बीच 14 अप्रैल को सपा की ओर से देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा भी शुरू की जाएगी। यह यात्रा अभिषेक यादव की ओर से होगी। जिसमें जनता को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों और नीतियों से वाकिफ करवाया जाएगा। इस यात्रा को प्रयागराज से 14 अप्रैल को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच सपा की ओर से भी लगातार रणनीति तैयार की जा रही है। 

प्रोजेक्टर, स्पीकर और मिड डे मील के बर्तन पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार पर लिखा- दो-दो ताले और लगा लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport