सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश यादव समेत 40 नेता करेंगे प्रचार

Published : Jan 19, 2025, 09:39 PM IST
milkipur election 2025

सार

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और आजम खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह उपचुनाव सपा और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है।

मिल्कीपुर उपचुनाव: लोकसभा चुनाव में जिस अयोध्या सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार को धूल चटाकर विपक्ष को सबसे बड़ी जीत दी थी, वहीं की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अब उप चुनाव है। यूं तो ये सिर्फ एक सीट का उपचुनाव है लेकिन इस सीट का महत्व समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही इतना ज्यादा है कि अब ये दोनों ही दलों की साख की लड़ाई बन गई है। एक तरफ अखिलेश की समाजवादी पार्टी है, जिसके सामने अपने अपने पीडीए फार्मूले को अचूक साबित करने की चुनौती है तो दूसरी तरफ बीजेपी है जिसके सामने यहां अपनी खोई साख को वापस करने का सवाल है। ऐसे में, बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी, इस सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। 

स्टार प्रचारकों की सूची जारी

अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, डिंपल यादव और आजम खान जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। पार्टी के अनुसार, ये स्टार प्रचारक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे और जनता तक पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे। अखिलेश यादव खुद इस चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे और अन्य नेता भी क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। स्टार प्रचारकों के अलावा समजाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में लगा रही है। पार्टी कार्यकर्ता भी यहां चुनाव लड़ाने पहुंच रहे हैं। 

सपा की रणनीति

मिल्कीपुर उप-चुनाव को 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले यूपी का सबसे अहम चुनाव माना जा रहा है। सपा का उद्देश्य भाजपा और अन्य दलों के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ना और इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करना है। ऐसे में सपा की रणनीति स्पष्ट है- किसी भी तरह इस सीट को जीतना और इसके लिए जो जरूरी हो करना। कांटे की टक्कर मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रमुख पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

भाजपा और सपा दोनों ही इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक रही हैं। ऐसे में सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को सफल बनाएं और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाएं। वहीं बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ये उप-चुनाव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ी परीक्षा हैं। योगी आदित्यनाथ को साबित करना है कि उनके व्यक्तित्व और करिश्मे के सामने सपा का पीडीए फार्मूला फेल है।

यह भी पढ़ें: विमेंस के बाद भारतीय मेंस टीम ने भी जीता खो खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन