
Viksit Uttar Pradesh 2047: उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए योगी सरकार ने 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047' अभियान शुरू किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर अब तक 75 जिलों में करीब 12.5 लाख सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से लगभग 9.5 लाख सुझाव ग्रामीण इलाकों से और लगभग 3 लाख शहरी क्षेत्रों से आए हैं।
ग्रामीण जनता ने शिक्षा, कृषि और स्थानीय विकास पर सबसे ज्यादा सुझाव दिए हैं। कई लोगों ने सरकारी स्कूलों को डिजिटल और मज़बूत बनाने की मांग की, तो कई किसानों ने बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने की और कृषि सुधार के सुझाव दिए। महाराजगंज, संभल और सोनभद्र में सबसे अधिक भागीदारी रही, जबकि इटावा और फिरोजाबाद में कम सुझाव आए।
शहरों की जनता ने भी पीछे नहीं छोड़ा। गाजियाबाद की सुषमा ने बच्चों की पढ़ाई को खेल-कौशल आधारित और रोचक बनाने का सुझाव दिया। लखनऊ के रणजीत पटेल ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल वैन की मांग रखी, ताकि 112 पुलिस की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं भी तेजी से लोगों तक पहुँचें।
सरकार इन 12.5 लाख सुझावों का विश्लेषण कर 'विकसित उत्तर प्रदेश 2047' का विजन डॉक्युमेंट तैयार करेगी। इसका उद्देश्य यह है कि विकास योजनाएं जनता की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप हों। सर्वश्रेष्ठ सुझावों को जनपद और प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
यदि आप भी चाहते हैं कि यूपी की शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि प्रणाली में सुधार आए, तो samarthuttarpradesh.up.gov.in पर सुझाव दें और अपने जिले का नाम उजागर करें। हर सुझाव भविष्य के विकास की दिशा तय कर सकता है। उत्तर प्रदेश @2047 अभियान से यह संदेश मिलता है कि जनता की आवाज़ सीधे योजनाओं में पहुंच रही है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के सुझावों से यह साफ है कि यूपी का भविष्य केवल सरकार की मेहनत पर नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।