
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार देर रात कोहरे के कहर के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। जिसके चलते चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला तथा एक बच्चा शामिल है। हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग और पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को किसी तरह पास के हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर खजरा खाकम गांव के पास हुआ। जहां कोहरे की चादर में लिपटी सड़क पर तेज रफ्तार आयशर कंटेनर ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रक के चलाक को सड़क पर घने कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।
पुलिस जांच में मृतकों की पहचान सुरेश (35 वर्ष), उनकी पत्नी विमलेश (30 वर्ष), बेटा प्रतीक और संजय पुत्र कुंवरपाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी कमालपुर गांव, थाना बहजोई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में मारे जाने वाले 3 लोग एक ही परिवार के तीन सदस्य थे, तो चौथा उनका पड़ोसी था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचित कर दिया गया है। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद फरार है।
बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा चकूनाचूर हो गया, तो बाइक के भी कई टुकड़े हो गए। वहीं चारों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे, किसी की खोपड़ी से खून बह रहा था तो किसी के पेट में पत्थर घुस चुके थे। चारों की हालात इतनी बुरी थी कि वह डॉक्टर के पास तक नहीं पहुंच सके और उन्होंने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि चारों लोग बहजोई से अपने गांव कमालपुर लौट रहे थे. सड़क पर घने कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार आयशर कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।