यूपी के जिले संभल में प्रेमी-प्रेमिका की मौत को लेकर नया मामला सामने आया है। दरअसल युवक की मौत से पहले उसने स्थानीय लोगों से कहा कि हमलावरों से उसने हाथ जोड़े की दोनों को गोली नहीं मारे। उसके बाद प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई।
संभल: उत्तर प्रदेश के जिल संभल में गुरुवार को खेत में प्रेमी-प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और कुछ देर तड़पने के बाद युवती की मौत हो गई तो वहीं युवक ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। मगर अब शुक्रवार को दोनों से संबंधित नया मामला सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवक की मौत से पहले उसने लोगों को बताया था कि दो लोग बाइक से आए थे और दोनों को सामने से गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने हमलावरों के सामने हाथ जोड़ा कि उनको गोली न मारे लेकिन वह नहीं माने। उसके बाद प्रेमिका की मौत हो गई। युवक ने आगे कहा था कि वह उनको पहचानता नहीं है और फिर वह लोगों से पानी मांगते-मांगते बेहोश हो गया। यह घटना दोनों के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है।
ढाई साल से चल रहा था युवक-युवती का अफेयर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव मौलागढ़ का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा की युवक युवती के शव के पास लेटा हुआ है और उसका पूरी तरह से पेट फट गया है। दर्द से तड़पता देख युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। वहीं युवती के शव को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर मृतक युवक के भाई का कहना है कि युवती के घरवालों ने हत्या की है। वहीं, युवती के पिता ने युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। दोनों की हत्या के बाद पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला कि युवक-युवती का करीब ढाई साल से अफेयर चल रहा था। युवती बीएड कर चुकी थी जबकि युवक हाईस्कूल फेल था। वह गन्ने के जूस का ठेला लगाता था। मृतक युवती के पिता ठेकेदारी का काम करते थे और मां संतोष बिलारी क्षेत्र से वार्ड संख्या-26 से जिला पंचायत सदस्य हैं। उसके दोनों भाई दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे।
युवती के घरवालों ने युवक से मिलने के लिए किया था मना
मृतक युवती का नाम मंजू (22) था। उसके घरवालों ने उसका रिश्ता मुरादाबाद के एक कस्बे में तय कर दिया था। वहीं युवक का नाम सचिन (28) था और उसके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। मृतक सचिन के भाई पंकज का कहना है कि लड़की के घरवालों ने दोनों को गोली मारी है। वह लोग अपनी बेटी की कहीं और शादी करना चाहते थे लेकिन मंजू और सचिन इस बात को लेकर तैयार नहीं थे। पंकज आगे कहता है कि मेरा भाई पढ़ा-लिखा नहीं था और मंजू अच्छी पढ़ाई कर रही थी। इसी वजह से उसके घरवाले मेरे भाई को बिल्कुल पंसद नहीं करते थे। आगे कहता है कि इसी वजह से लड़की के परिवार ने मिलने-जुलने के लिए भी मना कर दिया था लेकिन वह नहीं माने। इसी वजह से युवती के घरवालों ने ही घटना को अंजाम दिया है।
एक साल पहले युवक ने जबरन भरी थी बेटी की मांग
दूसरी ओर मृतक मंजू के पिता महेंद्र का कहना है कि सचिन ने एक साल पहले ही मेरी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया था। उसके बाद से वह शादी का दबाव बना रहा था। मगर मंजू की शादी कहीं और तय कर दी थी तो उसने बेटी की मांग भरी फोटो उसके फोन पर भेज दी। इसके साथ ही उसने कहा कि तुम्हारी शादी और कहीं तय नहीं होने दूंगा। इस बात को लेकर सचिन को काफी समझाया भी लेकिन वह नहीं माना। आगे कहते है कि शादी के लिए न मानने पर उसी ने मेरी बेटी हत्या की है। मृतका के पिता महेंद्र की तहरीर पर कोतवाली चंदौसी पुलिस ने सचिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि गुरुवार की दोपहर युवक घर से मुरादाबाद जाने की बात कहकर निकला था। वहीं युवती पढ़ाई के बहाने घर से निकली थी। उसके बाद दोनों की मुलाकात एक खेत में हुई थी, जहां पर यह घटना हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जारी हैं।
ईमेल पर दी गई पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, लखनऊ से हुई छात्र की गिरफ्तारी