ईमेल पर दी गई पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, लखनऊ से हुई छात्र की गिरफ्तारी

पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

Contributor Asianet | Published : Apr 7, 2023 11:36 AM IST

लखनऊ: पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक छात्र को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। छात्र को नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने एक मीडिया हाउस को ईमेल भेजा था जिसमें उसके द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या की धमकी दी गई थी।

लखनऊ के चिनहट इलाके से छात्र गिरफ्तार

Latest Videos

नोएडा पुलिस के सहायक आयुक्त रजनीश वर्मा की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 वर्षीय लड़के को शुक्रवार की सुबह लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया गया। सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में 5 अप्रैल को शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद मामले में जांच की जा रही थी और तकनीकि टीमों के द्वारा ईमेल भेजने वाले का पता लगाया गया। इसी के बाद छात्र की गिरफ्तारी की गई।

ई-मेल के जरिए दी गई थी धमकी

जांच के दौरान पता लगा कि छात्र लखनऊ के चिनहट इलाके में रहता है। उसी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। छात्र ने अभी 11वीं की पढ़ाई पूरी है और 12वीं की पढ़ाई शुरू करेगा। मामले में पुलिस सहायक आयुक्त ने जानकारी दी कि आरोपित छात्र को किशोर अदालत में पेश किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि नोएडा के सेक्टर 16 एक स्थित एक चैनल के मैनेजर विजय कुमार के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को ई-मेल भेजकर अज्ञात लोगों ने पीएम और सीएम को मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही थी। पुलिस की तीन टीमों के साथ-साथ साइबर की टीम ने भी इस केस पर काम किया। छात्र ने यह ईमेल क्यों भेजा इसको लेकर पड़ताल की जा रही है। पुलिस की तीन टीमों के साथ साइबर टीम ने भी इस केस पर काम किया।

विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए गृहमंत्री अमित शाह, कहा- लोकतंत्र नहीं परिवारवाद और जातिवाद है खतरे में

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे