सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा जाता है लोकतंत्र खतरे में है। जबकि असल में परिवारवाद और जातिवाद खतरे में है।
कौशांबी: सिराथू में आयोजित कौशांबी महोत्सव में गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उनके द्वारा अरबों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने दावा किया कि प्रदेश की जनता को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हालांकि उनके निशाने पर अन्य विपक्षी दल भी रहें।
विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा कहा गया कि कल ही संसद समाप्त हुई है। हालांकि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा किए बिना संसद समाप्त हुई हो। इस बीच उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसके पीछे का कारण उनके द्वारा राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया जाना बताया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी इस सजा के ऐलान को चुनौती दें, लेकिन उन्होंने संसद के वक्त की बली चढ़ा दी। विपक्ष पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की टिप्पणियों आदि ने ही कीचड़ के अंदर कमल को मजबूत कर खिलाया है। जो लोग कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है असल में उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण के तीन नाखूनों से घेरकर रखा था।
हाउस अरेस्ट की गई पल्लवी पटेल
विधायक पल्लवी पटेल को इस कार्यक्रम से पहले हाउस अरेस्ट कर लिया गया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया। अखिलेश यादव के द्वारा भी इस मामले को लेकर निशाना साधा गया। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
मोहित जायसवाल अपहरण मामले में माफिया अतीक और बेटे उमर पर आरोप तय, लगातार बढ़ रही मुश्किलें