माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मोहित जायसवाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे उमर के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। हालांकि मामले में सजा का ऐलान होना बाकी है।
लखनऊ: मोहित जायसवाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की पेशी हुई। इस दौरान अतीक अहमद, उनके बेटे उमर पर व्यापारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर पिटाई करने और संपत्ति लिखाने के मामले में आरोप तय हुए। सुनवाई के दौरान अतीक अहमद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा था। सीबीआई कोर्ट में अतीक और उसके बेटे उमर पर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर आरोप तय किया गया। हालांकि इस मामले में अभी सजा का ऐलान नहीं हुआ है।
उमर ने कहा- घर की महिलाओं को फंसाया जा रहा
पेशी के लिए उमर को लखनऊ जेल लाया गया था। पेशी के बाद वापस जेल जाने के दौरान उमर ने कहा कि घर की महिलाओं को फंसाया जा रहा है। हालांकि इसके बाद पुलिस की वैन उसे लेकर आगे निकल गई। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपी बनाया गया है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस बीच शाइस्ता की ओर से दाखिल की गई अग्रिम जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कम नहीं होती दिख रहीं माफिया के परिवार की मुश्किलें
ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ रही है। पुलिस इस मामले में अतीक के फरार बेटे असद, पत्नी शाइस्ता समेत तमाम शूटरों की तलाश की कर रही है। वहीं इस बीच अतीक के बहनोई डॉ. एखलाक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अतीक के कुछ करीबी जो पुलिस की गिरफ्त में हैं उन्होंने भी पूछताछ में जो कुछ खुलासे किए हैं उसके बाद परिवार की मुश्किलें आने वाले दिनों में कम होती दिखाई नहीं पड़ रही हैं। वहीं इस बीच एक अन्य मामले में अतीक और उसके बेटे उमर को दोषी माना गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक सजा का ऐलान नहीं हुआ है।
गाजियाबाद: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के बाद युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड