
गाजियाबाद: घुकना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी जहर खा लिया। इस घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है। यहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विवाद के बाद मार दी प्रेमिका को गोली, किया सुसाइड
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब लड़की के पिता मंदिर गए थे तो वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान प्रेमी वहां पर पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका की मौके पर मौत के बाद युवक ने जहर खा लिया। अस्पताल में युवक की भी मौत हो गई। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस का मानना है कि प्रेमी पूरी वारदात को अंजाम देने का फैसला करके ही वहां पर आया था। सोची-समझी रणनीति के तहत ही उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।
बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी युवती, युवक करता था एकतरफा प्यार
स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि दीपमाला परिवार के साथ नंदग्राम की घुकना कॉलोनी में रहती थी। वह बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और युवक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा। घटना के बाद दीपमाला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी युवक का नाम राहुल जाट बताया जा रहा है और उसकी उम्र तकरीबन 26 साल की है। युवक बुलंदशहर का रहने वाला है और युवती से इकतरफा प्यार करता था। इसी के चलते उसने युवती की हत्या करने के बाद सुसाइड किया। इस घटना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है और पुलिस का कहना है कि परिजन की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
पति का बंटवारा कर टल गया तलाक, सालों पहले दायर केस में हुआ अनोखा समझौता
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।