गाजियाबाद: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के बाद युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड

यूपी के गाजियाबाद में युवक के द्वारा प्रेमिका को गोली मारे जाने के बाद सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की छानबीन की जाएगी।

गाजियाबाद: घुकना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी जहर खा लिया। इस घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है। यहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विवाद के बाद मार दी प्रेमिका को गोली, किया सुसाइड

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब लड़की के पिता मंदिर गए थे तो वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान प्रेमी वहां पर पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका की मौके पर मौत के बाद युवक ने जहर खा लिया। अस्पताल में युवक की भी मौत हो गई। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस का मानना है कि प्रेमी पूरी वारदात को अंजाम देने का फैसला करके ही वहां पर आया था। सोची-समझी रणनीति के तहत ही उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी युवती, युवक करता था एकतरफा प्यार

स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि दीपमाला परिवार के साथ नंदग्राम की घुकना कॉलोनी में रहती थी। वह बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और युवक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा। घटना के बाद दीपमाला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी युवक का नाम राहुल जाट बताया जा रहा है और उसकी उम्र तकरीबन 26 साल की है। युवक बुलंदशहर का रहने वाला है और युवती से इकतरफा प्यार करता था। इसी के चलते उसने युवती की हत्या करने के बाद सुसाइड किया। इस घटना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है और पुलिस का कहना है कि परिजन की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।

पति का बंटवारा कर टल गया तलाक, सालों पहले दायर केस में हुआ अनोखा समझौता

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts