
प्रयागराज: शहर की एक ब्यूटीशियन ने अपना दल विधायक पीयूष रंजन निषाद पर दिल्ली के एक होटल में जबरन शराब पिलाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर छात्रा की ओर से लिखा गया पत्र भी जमकर वायरल हो रहा है। छात्रा की ओर से लगाए गए इन तमाम आरोपों को विधायक पीयूष रंजन निषाद ने विरोधियों की साजिश बताया है।
मदद के सिलसिले में हुई थी युवती की विधायक से मुलाकात
नैनी की रहने वाली ब्यूटीशियन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही विधायक और उनके दोस्त की मान-मनौव्वल से जुड़े कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं। ब्यूटीशियन ने आरोप लगाया है कि तकरीबन 9 माह पहले वह मेकअप कोर्स के लिए 17 अगस्त 2022 को लखनऊ गई थी। हालांकि यहां फीस अधिक होने के चलते दिक्कत आने लगी। जिसके बाद पीड़िता ने आर्थिक परेशानी सहेली से साझा की और उसने ही युवती की बात करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद से करवाई। 5 सितंबर 2022 को रात तकरीबन साढ़े नौ बजे पीयूष ने अपने ड्राइवर रहीम को लेकर उसे लेने भेजा और बटलर कॉलोनी आवास बुलवाया। यहां उसकी सहायता का आश्वासन दिया गया और 12 सितंबर 2022 को उसका दाखिला 60 हजार फीस देकर एक एकेडमी में करवा दिया। इसके बाद उस युवती को विधायक ने एक फ्लैट भी दिलवाया जहां वह अक्सर आते-जाते थे। दिवाली पर युवती जब प्रयागराज आई तो विधायक उसे लखनऊ ले गए और रात में अपने पैर दबवाए। रात में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
छात्रा ने शपथपत्र भी किया जारी
युवती ने बताया कि इस घटना के बाद मेकअप की डिग्री दिलाकर उससे फ्लैट खाली करवा लिया गया। हालांकि कुछ दिन बाद दिल्ली ले जाने की बात कहकर उसे बुलाया गया। फ्लाइट से दिल्ली ले जाकर वहां भी उसके साथ होटल के रूम में रेप किया गया। मामले में युवती ने लखनऊ पुलिस से शिकायत कर जांच की मांग की है। हालांकि यह शिकायत पत्र वायरल होने के बाद युवती ने एक शपथ पत्र जारी किया है। जिसमें उसने विधायक को अच्छा आदमी बताया है। वहीं मामले में विधायक का कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है। उनका कहना है कि छात्रा ने शपथपत्र देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।