
बांदा: अज्ञात कारणों के चलते होटल के बाथरुम के रोशनदान से युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस आत्मघाती कदम को उठाने के दौरान उसने राहुल नाम के दोस्त के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल भी की। इस मामले को लेकर होटल के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ फॉरेंसिक टीम को भी मामले की जांच के लिए बुलाया गया है।
देर रात तक कमरे से बाहर न निकलने पर हुआ शक
आपको बता दें कि अतर्रा कस्बा के बस स्टाप के निकट संचिता रेस्टोरेंट एवं होटल में गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे फतेहगंज के पियार गांव के धोबिन पुरवा का रहने वाले भगवानदीन का 23 साल का बेटा रोहित रूम लेने के लिए गया था। यहां उसने अपना आधार कार्ड जमा करके रूम लिया। हालांकि वह रात तक कमरे से बाहर ही नहीं आया। इस बीच होटल के कर्मचारी उससे खाने का ऑर्डर लेने और सफाई करने के लिए कई बार गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
पुलिस ने कमरे में पहुंचकर शव को उतारा नीचे, जांच जारी
देर रात मैनेजर शैलेंद्र को शक हुआ तो उन्होंने पीछे की खिड़की से देखा। कमरे में बाथरूम के अंदर युवक का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पड़ताल शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी मनोज शुक्ला का कहना है कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है। घटना को लेकर जांच की जा रही है। मामले में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओऱ से तहरीर प्राप्त होने पर मामले में केस दर्ज किया जाएगा। युवक ने जिस दोस्त को वीडियो कॉल की थी उससे भी पूछताछ की जाएगी।
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह की मौत मामले में सिंगर समर सिंह गिरफ्तार, मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।