घर बनाना है तो 10 लाख रु. लाओ, नहीं तो उमेश पाल जैसा हश्र कर देंगे...पढ़ें माफिया अतीक के गुर्गें का नया वाला क्राइम

Published : Apr 07, 2023, 09:16 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 09:21 AM IST
ATIQ AHMAD

सार

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे के द्वारा वकील से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में अधिवक्ता के द्वारा केस दर्ज करवाया गया है। मामले में पड़ताल की जा रही है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद ने एक वकील से रंगदारी मांगी है। गुर्गे के द्वारा वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगते हुए उसे धमकाया गया और मारकर फेंकने की बात कही गई। उससे कहा गया कि शांति से वकालत करो, उमेश पाल भी वकालत करता था। इस मामले में अधिवक्ता के द्वारा करेली थाने में असाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

घर बनवाने पर मांगी गई दस लाख की रंगदारी

आपको बता दें कि हिम्मतगंज खुल्दाबाद के निवासी अधिवक्ता वकार अहमद के साले के द्वारा करेली के बीरमपुर में जमीन खरीदी गई है। 5 अप्रैल को वकार भी अपने छोटे भाई मोहम्मद अहमद एडवोकेट के साथ वह जमीन देखने के लिए गए थे। वहां पर इरशाद अली उर्फ पुल्लू तथा अन्य लोग भी आए हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर जमीन पर घर बनवाना है तो दस लाख रुपए की रंगदारी देनी होगी। कहा गया कि इस पूरे इलाके की जमीन के मालिक इरशाद और असाद ही हैं। इसका विरोध जब वकार के द्वारा किया गया तो उन्होंने कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसी के साथ मारकर फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद मोबाइल से असाद को व्हाट्सऐप कॉल किया।

पहले से ही वांटेड है असाद

असाद के द्वारा व्हाट्सऐप कॉल पर कहा गया कि शांति से वकालत करो, उमेश पाल भी वकालत करता था उसका क्या अंजाम हुआ। घबराया वकार वहां से अपने भाई के साथ चला गया। इसके बाद मामले में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। घटना को लेकर करेली थाने में तहरीर दी गई है। मामले में इंस्पेक्टर राम आसरे यादव ने बताया कि वकार अहमद की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। असाद पहले से ही मोस्ट वांटेड हैं उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद अन्य अधिवक्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है। 

नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की खास तैयारी, जानिए कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी