संभल कोल्ड स्टोर हादसा: क्षमता से अधिक भरे गए थे आलू, मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मिलेगा मुआवजा

Published : Mar 17, 2023, 10:29 AM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 10:32 AM IST
sambhal cold store

सार

संभल कोल्ड स्टोर में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया गया। मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

संभल: चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से बड़ा हादसा सामने आया। इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोगों को बचाया जा चुका है। हालांकि अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में लगी

डीआईजी शलभ माथुर की ओर से जानकारी दी गई कि अभी तक 11 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। हालांकि कुछ लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों की खोजबीन के लिए अभियान लगातार जारी है। आपको बता दें कि संभल के चंदौसी के इस्लाम नगर रोड पर स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत बीते दिन गिर गई थी। इसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि जिस दौरान कोल्ड स्टोर की छत भरभराकर गिरी उस समय तकरीबन 30 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुंची।

रैक गिरने के बाद गिरी छत, रेस्क्यू अभियान जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा जानकारी दी गई कि कोल्ड स्टोर में आलू भरने का काम किया जा रहा था। कोल्ड स्टोर के नए बने हिस्से में आलू के बोरे रैक में रखे जा रहे थे। क्षमता से अधिक आलू रखने की वजह से रैक भरभराकर गिर पड़ी। काम में लगे मजदूर वहां कुछ समझ पाते और बाहर निकल पाते इससे पहले ही छत भी भरभराकर गिर गई। छत के मलबे और आलू के बोरों के बीच में मजदूर दब गए। मौके पर 12 जेसीबी, 8 हाइड्रा को काम कर लगाया गया और आलू व मलबा किनारे करवाने का काम शुरू किया गया। 

 

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी की ओर से घटना को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई। उनके कार्यालय के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि, मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार प्रदान करने के साथ सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। सीएम ने कमिश्नर एवं डीआईजी, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल: ऊर्जा मंत्री बोले- संविदाकर्मियों के काम बंद करने पर जाएगी नौकरी, गड़बड़ी पर रासुका-एस्मा के तहत होगा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ