'फांसी लगाने से नहीं टूट जाते हैं दांत' प्रेमी युगल की मौत मामले में दादी ने खोले कई राज, 21 साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या

Published : Mar 17, 2023, 08:44 AM IST
kannauj suicide

सार

यूपी के कन्नौज में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक युवक की दादी ने आरोप लगाया कि अज्जू की हत्या की गई है। हत्या के बाद ही दोनों के शव को फंदे से लटकाया गया।

कन्नौज: जनपद में पेड़ों से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। मृतक की दादी ने शवों को देखने के बाद लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लड़की के परिजनों ने हत्या के बाद शवों को पेड़ से लटकाया, वरना अगर कोई फांसी लगाकर जान देता है तो उसके दांत नहीं टूट जाते हैं। चेहरा भी काला पड़ गया है।

मारपीट के बाद शव को लटकाए जाने का आरोप

आपको बता दें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव नेरा की रहने वाली सुरैया ने आरोप लगाया है कि अज्जू उर्फ आजाद के साथ मारपीट की गई और उसके बाद हत्या कर शव को लटकाया गया। युवती मुस्कान की हत्या का आरोप भी उसी के परिजनों पर लगाया गया है। सुरैया ने कहा कि पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात भी कह रही थी, हालांकि उसे कोई कागज देखने को नहीं मिला है। सुरैया ने कहा कि अज्जू 22 फरवरी को घर से गया था उसके बाद से उससे कोई बातचीत नहीं हो सकी।

सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों ने भी जताया था ऐतराज

ज्ञात हो कि मुस्कान के पिता मोहम्मद राजू उर्फ राजेश पत्नी अंजुम के साथ ही दिल्ली में रहते हैं। उनका अक्सर रुदौली आना-जाना रहता है। वहीं घर की चाबी बेटी के पास रहती है। लॉकडाउन के बाद से ही मुस्कान रुदौली में ही रह रही है। उसके घर दूर के रिश्तेदार अज्जू उर्फ आजाद का आना-जाना रहता था। बताया जा रहा है कि नेरा गांव में राजू का ननिहाल और उसके भाई की ससुराल भी है। राजू के छोटा बेटा बादल भी गांव में रहता था जबकि बड़ा बेटा दिल्ली में है। अज्जू और मुस्कान का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। इस संबंध को लेकर परिजनों ने ऐतराज भी जताया था। घर पर पहरा होने के बाद कुछ दिन फोन पर बातचीत बंद हो गई लेकिन बाद में फिर से शुरू हो गई। दोनों का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था।

21 साल पहले अज्जू के पिता की भी हुई थी हत्या

सुरैया ने बताया कि 21 साल पहले अज्जू के पिता की हत्या भी गांव के ही लोगों ने विवाद में कर दी थी। अब अज्जू की हत्या भी कर दी गई। उनका कहना है कि लड़की के परिजन उनके दूर के रिश्तेदार हैं उन्होंने इसी के चलते पहले रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई थी। बता दें कि 15 मार्च को कोतवाली गुरसहायगंज के सौंसरापुर गांव के पास बाग में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला था। इस घटना से पहले ही 27 फरवरी को युवती के परिजनों ने बेटी को भगा ले जाने को लेकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ के बाद अतीक का करीबी वहीद घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ