उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ के बाद अतीक का करीबी वहीद घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के गुर्गों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने बदमाश वहीद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

Contributor Asianet | Published : Mar 16, 2023 12:49 PM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुठभेड़ के बाद एक और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा। गुरुवार को दोपहर में बांदा में एनकाउंटर में वहीद नामक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीद पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों ने अभी तक अरबाज और विजय चौधरी उस्मान को एनकाउंटर में ढेर किया था। हालांकि गुरुवार को एक अन्य आरोपी वहीद को भी गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया।

बदमाश की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को बदमाशों की लोकेशन को लेकर सूचना मिली थी। पुलिस ने जब बांदा के जंगल में घेरेबंदी की तो बदमाश वहीद ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी के बाद जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वहीद अतीक अङमद का करीबी है।

वहीद पर दर्ज हैं कई मुकदमें

मामले को लेकर एसपी अभिनंदर ने जानकारी दी कि गुरुवार की शाम को तकरीबन चार बजे मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की टीम के साथ में यह मुठभेड़ हुई है। जिसमें वहीद के बाएं पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीद पर कई मुकदमें दर्ज थे और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। वह 2005 में भी हत्या के मामले में जेल गया था और हाल ही में वह शहर कोतवाली में भी रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था। बताया जा रहा है कि अतीक का शार्प शूटर गुड्डू मुस्लिम जब बांदा जेल में बंद था तो वहीद ने उससे मिलाई करने के साथ ही कई सपोर्ट दिए थे।

'योगी जी ने एक शूद्र अपने साथ रखा हुआ है' केशव प्रसाद पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- इसलिए नहीं जारी हो ही माफियाओं की लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!