'योगी जी ने एक शूद्र अपने साथ रखा हुआ है' केशव प्रसाद पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- इसलिए नहीं जारी हो ही माफियाओं की लिस्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी जी ने एक शूद्र अपने साथ रखा हुआ है। उनका यह बयान चर्चाओं में है।

आगरा: रामचरितमानस की चौपाई से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गांव अंगौथा नगरिया में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के नए बयान ने इसे एक बार फिर से हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी अपने बगल में एक शूद्र को बैठाकर रखते हैं और उन्हीं से बयान दिलवाते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर साधा था निशाना

Latest Videos

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने यह बाते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहीं। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाना चाहते हैं। वहीं अखिलेश यादव यहां आयोजन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह जानकारी करेंगे कि उन्होंने क्या बयान दिया है।

'मैनपुरी मॉडल को पसंद कर रही है जनता'

वहीं मंदिरों ने रामचरितमानस पाठ के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सभी मंदिरों ने आयोजन के लिए धनराशि दे रही हैं सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी वहां प्रसाद लेने जरूर आएंगे। उन्होंने 2024 के चुनाव को देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि यूपी से होकर ही देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता जाता है। हालांकि आज यूपी को ही पीछे छोड़ दिया गया है। जनता इसका जवाब देगी। सरकार गुजरात मॉडल की बजाए मैनपुरी मॉडल पर रिसर्च कर रही है। मैनपुरी मॉडल ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हराकर यह साबित कर दिया है कि यह मॉडल ही सबसे बेहतर है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार माफियाओं पर एक्शन चाहती है तो टॉप-10 और टॉप-100 माफियाओं की लिस्ट जारी क्यों नहीं कर रही है। यदि ऐसा होता है तो उसमें सबसे ज्यादा भाजपा के लोग ही होंगी।

सुल्तानपुर: तेज रफ्तार पुलिस की जीप ने 6 लोगों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर जमकर किया बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह