'योगी जी ने एक शूद्र अपने साथ रखा हुआ है' केशव प्रसाद पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- इसलिए नहीं जारी हो ही माफियाओं की लिस्ट

Published : Mar 16, 2023, 05:35 PM IST
Akhilesh yadav

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी जी ने एक शूद्र अपने साथ रखा हुआ है। उनका यह बयान चर्चाओं में है।

आगरा: रामचरितमानस की चौपाई से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गांव अंगौथा नगरिया में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के नए बयान ने इसे एक बार फिर से हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी अपने बगल में एक शूद्र को बैठाकर रखते हैं और उन्हीं से बयान दिलवाते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर साधा था निशाना

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने यह बाते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहीं। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाना चाहते हैं। वहीं अखिलेश यादव यहां आयोजन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह जानकारी करेंगे कि उन्होंने क्या बयान दिया है।

'मैनपुरी मॉडल को पसंद कर रही है जनता'

वहीं मंदिरों ने रामचरितमानस पाठ के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सभी मंदिरों ने आयोजन के लिए धनराशि दे रही हैं सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी वहां प्रसाद लेने जरूर आएंगे। उन्होंने 2024 के चुनाव को देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि यूपी से होकर ही देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता जाता है। हालांकि आज यूपी को ही पीछे छोड़ दिया गया है। जनता इसका जवाब देगी। सरकार गुजरात मॉडल की बजाए मैनपुरी मॉडल पर रिसर्च कर रही है। मैनपुरी मॉडल ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हराकर यह साबित कर दिया है कि यह मॉडल ही सबसे बेहतर है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार माफियाओं पर एक्शन चाहती है तो टॉप-10 और टॉप-100 माफियाओं की लिस्ट जारी क्यों नहीं कर रही है। यदि ऐसा होता है तो उसमें सबसे ज्यादा भाजपा के लोग ही होंगी।

सुल्तानपुर: तेज रफ्तार पुलिस की जीप ने 6 लोगों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर जमकर किया बवाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ