नोएडा: सफाई कर्मचारियों को नाले से मिला महिला का कटा हाथ और पैर, पड़ताल में जुटी पुलिस

नोएडा के एक नाले से महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंची है औऱ शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ महिला का बाकी शरीर कहां है इसको लेकर भी पड़ताल जारी है।

नोएडा: सेक्टर 8 स्थित गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री के नाले के बाहर गुरुवार की सुबह महिला शरीर के अवशेष मिले। नाले में महिला के दो पैर और एक हाथ मिलने की सूचना पर फेज एक कोतवाली पुलिस पहुंची। नाले की सफाई करवाकर अवशेष को बाहर निकलवाया गया। इस बीच भारी संख्या में लोगो की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई। 

फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर की पड़ताल

Latest Videos

मामले को लेकर डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नाले में मानव शरीर के अंगर मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह अंग चार से पांच दिन पुराने लग रहे हैं। मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया है। महिला के कटे हाथ में घड़ी और चूड़ी भी मिली है।

कुछ दिन पहले नदी के किनारे मिला था महिला का शव

महिला के शरीर के अंग नाले के पास मिलने की सूचना के बाद डीसीपी हरिश चंदर, एडीसीपी शक्ति अवस्थी, एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, एसएचओ ध्रुव दुबे भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की गई। इस बीच वहां पर जमा हुई भीड़ को हटाने में भी पुलिस को मशक्कत का सामना करना पड़ा। बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार को सफाई अभियान के दौरान वहां पर नाले में यह अवशेष दिखे। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 थाना अंतर्गत क्षेत्र के कुलेसरा हिंडन नदी के किनारे भी एक महिला की लाश मिली थी। उस महिला की पहचान भी अभी तक नहीं हो सकी है। इसके बाद अब नाले की सफाई में महिला के कटे हुए अंग मिले। वहीं मानव अंग मिलने के बाद पुलिस बीते दिनों गुमशुदा महिलाओं की डिटेल्स जुटाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

संभल में हादसा: ढही कोल्ड स्टोर की छत, 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका, मलबा हटाने में जुटी जेसीबी

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM