
नोएडा: सेक्टर 8 स्थित गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री के नाले के बाहर गुरुवार की सुबह महिला शरीर के अवशेष मिले। नाले में महिला के दो पैर और एक हाथ मिलने की सूचना पर फेज एक कोतवाली पुलिस पहुंची। नाले की सफाई करवाकर अवशेष को बाहर निकलवाया गया। इस बीच भारी संख्या में लोगो की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर की पड़ताल
मामले को लेकर डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नाले में मानव शरीर के अंगर मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह अंग चार से पांच दिन पुराने लग रहे हैं। मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया है। महिला के कटे हाथ में घड़ी और चूड़ी भी मिली है।
कुछ दिन पहले नदी के किनारे मिला था महिला का शव
महिला के शरीर के अंग नाले के पास मिलने की सूचना के बाद डीसीपी हरिश चंदर, एडीसीपी शक्ति अवस्थी, एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, एसएचओ ध्रुव दुबे भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की गई। इस बीच वहां पर जमा हुई भीड़ को हटाने में भी पुलिस को मशक्कत का सामना करना पड़ा। बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार को सफाई अभियान के दौरान वहां पर नाले में यह अवशेष दिखे। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 थाना अंतर्गत क्षेत्र के कुलेसरा हिंडन नदी के किनारे भी एक महिला की लाश मिली थी। उस महिला की पहचान भी अभी तक नहीं हो सकी है। इसके बाद अब नाले की सफाई में महिला के कटे हुए अंग मिले। वहीं मानव अंग मिलने के बाद पुलिस बीते दिनों गुमशुदा महिलाओं की डिटेल्स जुटाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।